नमो भारत में सफर के लिए सिर्फ इतना सा किराया, 40 Min में पहुचेंगे दिल्ली से मेरठ

Published : Jan 05, 2025, 01:50 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 01:57 PM IST
PM Modi in NaMo Train Photo

सार

साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत के 13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है। इस ट्रेन के जरिए लोगों को काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाली है। यहां जानिए कितनी होगा टिकट का किराया और कहां-कहां दौड़ेगी ट्रेन।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए रविवार के दिन साहिबाबाद औऱ न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत के 13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन किया है। नमो भारत दिल्ली के न्यू अशोक नगर को मेरठ से जोड़ने का काम करेगी। 13 किलोमीटर का RRTS कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएम स्टेशन तक दौड़ती नमो भारत ट्रेन में सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में मौजूद स्कूल के बच्चों संग बातचीत भी की।साथ ही बच्चों ने पीएम मोदी को कुछ पेटिंग भी गिफ्ट की। आज शाम पांज बजे आम जनता के लिए ये मौजूद रहेगी। ऐसे में अब आइए जानते हैं कि इसमें सफर करने के लिए आम जनता को देने होंगे कितने पैसे और कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन।

क्या होगा नमो ट्रेन में सफर का किराया?

आनंद विहार से मेरठ साउथ तक का सफर केवल 35 मिनट में पूरा हो जाएगा। नमो भारत ट्रेन का किराया न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच स्टैंडर्ड क्लास के लिए 150 रुपये होगा। वहीं, प्रीमियम क्लास के लिए 225 रुपये किराया होगा। आनंद विहार से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत का किराया स्टैंडर्ड क्लास के लिए 130 रुपये और प्रीमियर क्लास के लिए 195 रुपये होगा।

दिल्ली वालों को दिया था खास मैसेज

दिल्ली में कई सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब दिल्ली वाले ऐसी सरकार लाना चाहते हैं जोकि शहर के सभी पहलुओं पर विकास करें और जनता के हित में काम करें। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा था,'दिल्ली के लोग अब ऐसी सरकार चाहते हैं, जोकि पूरी तरह से उनके कल्याण और राजधानी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हो। इस ट्रेन के जरिए लाखों लोगों को आरामदायक सफर की सुविधा मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें-

फ्लाइट में 7 घंटे फंसे रहे यात्री, जानवरों की तरह किया बर्ताव, ये बनी वजह

DSP ने पेंट उतारकर महिला संग किया रोमांस, बाथरूम का वीडियो OUT

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा