
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और मौतों पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस हादसे की सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं।"
उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों और घायलों की वास्तविक संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और गुमशुदा लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुएउन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर अतिशी ने जताया शोक, कहा- न केंद्र सरकार को और न यूपी सरकार…
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।