गुरुग्राम बम धमाकों का रहस्य, NIA की चार्जशीट में छिपे हैं कई सारे गहरे राज

Published : Jun 07, 2025, 03:07 PM IST
NAI

सार

Gurugram Club Bombings:  गुरुग्राम के क्लब बम धमाकों में NIA ने पांच लोगों पर चार्जशीट दायर की है, जिसमें गोल्डी बरार भी शामिल है। NIA के अनुसार, यह सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और हिंसा भड़काने की बड़ी साजिश का हिस्सा था।

नई दिल्ली(ANI): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हरियाणा के गुरुग्राम में दो क्लबों पर 2024 में हुए बम हमलों के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें नामित आतंकवादी गोल्डी बरार भी शामिल है। एजेंसी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, NIA ने कनाडा स्थित सतिंदरजीत सिंह @गोल्डी बरार के साथ-साथ सचिन तलियान, अंकित, भावीश और अमेरिका स्थित रणदीप सिंह @रणदीप मलिक पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और UA(P) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। गोल्डी बरार और रणदीप मलिक को छोड़कर, बाकी सभी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

NIA ने पाया कि आरोपी हरियाणा और पड़ोसी क्षेत्रों में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और हिंसा भड़काकर शांति भंग करने की बब्बर खालिस्तानी इंटरनेशनल (BKI) की बड़ी साजिश के तहत, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब को बम से निशाना बनाने की साजिश में शामिल थे। यह हमला, प्रतिबंधित BKI आतंकी संगठन के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा 10 दिसंबर, 2024 को किया गया था। NIA की जांच में बाद में पता चला कि यह गहरी जड़ें वाली आतंकी साजिश गोल्डी बरार और उसके साथियों ने रची थी।
 

NIA की जांच के अनुसार, यह आतंकी सिंडिकेट देश की अखंडता, सुरक्षा (आर्थिक सुरक्षा सहित) और संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए पैसे वसूलने, आतंकी धन जुटाने, विस्फोटक और हथियार व गोला-बारूद खरीदने और आम लोगों के बीच आतंक को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल है। आतंकवाद विरोधी एजेंसी मामले की जांच जारी रखे हुए है। (ANI) 
 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश