
Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में अब महज 5 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। दरअसल, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने इसके लिए अटल कैंटीन शुरू की है। जिसके तहत लोगों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पीछे सरकार उद्देशय है कि दिन भर दिहाड़ी करने वाले लोग, रिक्शा चालक और कम आय वाले लोगों को कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का खाना मिल सके। या फिर यूं कहें कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।
बता दें कि दिल्ली सरकार इस योजना के पहले फेस में दिल्ली की 100 जगह पर एक साथ अटल कैंटीन शुरू करने जा रही है। शालीमार बाग, राजेंद्र नगर, रोहिणी, पटेल नगर, बदरपुर और करावल नगर में तो कैंटीन का काम शुरू भी हो चुका है। यहां अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर जरूरतमंद लोगों को खाना भी मिलने लगेगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार की यह अटल कैंटीन रोजाना सुबह और शाम ओपन होंगी। यानि दिन में दो समय खाना मिलेगा। एक टाइम में एक अटल कैंटीन में कम से कम 500 थालियां उपलब्ध रहेगी। यानि सरकार की तरफ से एक कैंटीन में एक टाइम में 500 लोगों को भोजन करने की व्यवस्था होगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन योजना की शुरूआत करते हुए कहा हमने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने का जो वादा किया था, आज वह संकल्प सिद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू करने के लक्ष्य के साथ हमारी सरकार मिशन मोड में कार्य कर रही है।
इन कैंटीनों में जरूरतमंदों को मात्र ₹5 में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। हर अटल कैंटीन में साफ-सुथरा सर्विंग एरिया, डिजिटल टोकन सिस्टम, रियल-टाइम CCTV मॉनिटरिंग और शुद्ध पेयजल की सुविधा होगी ताकि हर व्यक्ति सम्मानपूर्वक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से भोजन कर सके।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।