आतिशी ने बाप बदल दिया...BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान

सार

रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर विवादित टिप्पणी की है, उन्हें 'खड़ाऊं सीएम' कहकर उनके परिवार पर भी निशाना साधा। इससे पहले प्रियंका गांधी पर भी उनकी टिप्पणी विवादों में रही।

Ramesh Bidhuri controversial comment: पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान देकर मुश्किलें खड़ी कर दी है। प्रियंका गांधी को लेकर अश्लील टिप्पणी करने के बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। रविवार को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर एक जनसभा में कहा कि दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लिना से सिंह हो गई। रविवार को ही बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर एक्स पर माफी मांगी थी।

क्या है रमेश बिधूड़ी का नया बवाल?

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी रविवार को रोहिणी में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। बिधूड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लिना से सिंह हो गई। उन्होंने कहा: केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा। मार्लेना ने तो बाप बदल दिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह हो गई। अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया। ये इनका चरित्र है। बिधूड़ी ने केजरीवाली और सीएम आतिशी पर हमला बोलने के साथ आतिशी के माता-पिता पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यही मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की माफी के लिए दया याचिका दी थी।

Latest Videos

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर क्या कमेंट किया?

कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कहा कि अगर वह जीतते हैं तो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। दरअसल, कालकाजी दक्षिण दिल्ली का हिस्सा है। रमेश बिधूड़ी इस क्षेत्र से ही दो बार सांसद रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक बयान के बाद दिल्ली चुनाव में राजनैतिक पारा चढ़ता दिख रहा है। विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए इसे बीजेपी की सोच करार दिया है।

यह भी पढ़ें:

बिधूड़ी के बयान पर सियासी पारा चढ़ा, विपक्ष ने की निंदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न