आतिशी ने बाप बदल दिया...BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान

Published : Jan 05, 2025, 10:40 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 10:41 PM IST
Ramesh Bidhuri

सार

रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर विवादित टिप्पणी की है, उन्हें 'खड़ाऊं सीएम' कहकर उनके परिवार पर भी निशाना साधा। इससे पहले प्रियंका गांधी पर भी उनकी टिप्पणी विवादों में रही।

Ramesh Bidhuri controversial comment: पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान देकर मुश्किलें खड़ी कर दी है। प्रियंका गांधी को लेकर अश्लील टिप्पणी करने के बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। रविवार को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर एक जनसभा में कहा कि दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लिना से सिंह हो गई। रविवार को ही बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर एक्स पर माफी मांगी थी।

क्या है रमेश बिधूड़ी का नया बवाल?

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी रविवार को रोहिणी में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। बिधूड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लिना से सिंह हो गई। उन्होंने कहा: केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा। मार्लेना ने तो बाप बदल दिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह हो गई। अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया। ये इनका चरित्र है। बिधूड़ी ने केजरीवाली और सीएम आतिशी पर हमला बोलने के साथ आतिशी के माता-पिता पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यही मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की माफी के लिए दया याचिका दी थी।

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर क्या कमेंट किया?

कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कहा कि अगर वह जीतते हैं तो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। दरअसल, कालकाजी दक्षिण दिल्ली का हिस्सा है। रमेश बिधूड़ी इस क्षेत्र से ही दो बार सांसद रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक बयान के बाद दिल्ली चुनाव में राजनैतिक पारा चढ़ता दिख रहा है। विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए इसे बीजेपी की सोच करार दिया है।

यह भी पढ़ें:

बिधूड़ी के बयान पर सियासी पारा चढ़ा, विपक्ष ने की निंदा

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी