Delhi Station Stampede: "मैंने 15 लाशें एम्बुलेंस में रखी", कुली ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली कहानी

Vivek Kumar   | ANI
Published : Feb 16, 2025, 10:27 AM ISTUpdated : Feb 16, 2025, 10:28 AM IST
Delhi station stampede

सार

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी कुली ने दर्दनाक हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया।

Delhi station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात मची भगदड़ के चलते 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 महिलाएं, 5 बच्चे और चार पुरुष थे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला (Maha Kumbh 2025) जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में भगदड़ मच गई।

 

 

दिल्ली स्टेशन भगदड़: कुली बोला- ऐसी भीड़ नहीं देखी थी

भगदड़ के समय मौके पर मौजूद कुली ने रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई है। कुली ने कहा, "मैं 1981 से यहां काम कर रहा हूं। इतनी भीड़ नहीं देखी थी। ये लोग (रेलवे अधिकारी) प्रयागराज स्पेशल ट्रेन भेज रहे थे। उसे 12 नंबर प्लेटफॉर्म से 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर कर दिया। इससे 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर गए। इसी दौरान लोग फंस गए। एस्केलेटर और सीढ़ी पर लोग गिर गए। मैं और दूसरे कुल दौड़कर गए। रास्ता ब्लॉक किया। लोगों को रोककर शवों को बाहर निकाला।"

यह भी पढ़ें- New Delhi railway station stampede: कट गए, मर गए, दब गए...! दिल को झकझोर देंगी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की यह 10 तस्वीरें

15 लाशें मैंने एम्बुलेंस में रखीं: कुली

कुली ने कहा, "मैंने खुद एम्बुलेंस में लाशें लोड की हैं। 15 शव मैंने एम्बुलेंस में रखे। आगे पता नहीं है। 15 हमने लोड किए हैं। खली जूते, कपड़े पड़े थे। लोग अचानक दब गए थे। मुझे रोना आ रहा है। मैं रात में खाना नहीं खा सका। अब तक खाना नहीं खाया है, उस हादसे को देखकर। कुलियों ने तीन घंटे तक ऐसी मदद की जैसी पुलिस ने नहीं की।"

यह भी पढ़ें- New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 4 बच्चे भी शामिल

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP