सन्न कर देने वाली डायल 112 कॉल: 'मैंने अपनी पत्नी को मार दिया', मथुरा से मर्डर का कबूलनामा, वजह सुन दंग रह जाएंगे आप

Published : Jun 22, 2025, 08:38 AM IST
Delhi Hotel Murder

सार

Delhi Hotel Murder Mystery: पत्नी की हत्या कर मथुरा से किया चौंकाने वाला कॉल! | 112 पर बोला- मैंने गला घोंट दिया | क्या था शक की वजह?

Delhi Hotel Murder: 20 जून 2025 की शाम, दिल्ली के पहाड़गंज स्थित न्यू विक्टोरिया होटल में 24 वर्षीय दंपती गोपाल शर्मा और कृति शर्मा चेक-इन करते हैं। दोनों मथुरा से दिल्ली आए थे, लेकिन होटल की रजिस्टर एंट्री के कुछ ही घंटों बाद एक दर्दनाक घटना घटती है। रात करीब 9 बजे गोपाल होटल से यह कहकर निकलता है कि वह खाना लेने जा रहा है, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटता।

112 नंबर पर किया कॉल, कहा- मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी

आगामी सुबह करीब 3 बजे मथुरा के हाईवे थाना पुलिस को एक कॉल आता है। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को गोपाल शर्मा बताता है और कहता है – “मैंने दिल्ली में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, कृपया उसे देखिए।” पुलिस तुरंत दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल को कॉल कर वहां के एक रूम की जांच करने को कहती है।

होटल के कमरे में मिला महिला का शव

होटल मैनेजर प्रेम कुमार स्टाफ के साथ कमरे की जांच करता है और वहां महिला (कृति शर्मा) बेसुध हालत में पाई जाती है। तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी जाती है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब महिला की जांच की, तो पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

क्या बेवफाई के शक में की गई हत्या?

पुलिस की पूछताछ में गोपाल ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी और से संबंध होने का शक था। इसी बात को लेकर होटल में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर जान ले ली। इसके बाद डरकर वह सीधे मथुरा भाग गया, जहां से उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को कॉल किया।

पुलिस ने दर्ज किया मर्डर केस, आगे की जांच जारी

मथुरा पुलिस ने गोपाल को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली के पहाड़गंज थाने में IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दंपती दिल्ली क्यों आया था और कहीं इस वारदात की कोई और वजह तो नहीं।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा