दिल्ली में वक्फ संशोधन कानून को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी को यह भी नहीं पता कि संसद में पारित बिल पूरे देश में लागू होता है और कोई राज्य सरकार उसे रद्द नहीं कर सकती। रिजिजू ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी संविधान में विश्वास रखते हैं या नहीं, और इस बयान को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने राहुल गांधी से भी इस पर प्रतिक्रिया देने की मांग की। वक्फ संशोधन कानून पर यह तकरार अब राष्ट्रीय राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर रही है।