
Weather Update: नवंबर के आखिर में ही देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिसंबर, जनवरी और फरवरी में लोगों को जमकर ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को दिल्ली में पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। बता दें कि 2022 के बाद नवंबर के महीने में ये सबसे ठंडा दिन रहा।
दिल्ली में बुधवार 27 नवंबर से पहले सबसे ज्यादा ठंड 17 तारीख को पड़ी थी और तब तापमान 8.7 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं।
कश्मीर घाटी इन दिनों में ठंड से ठिठुर रही है। साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित कोनिबल घाटी में पारा शून्य से 5.5 डिग्री नीचे पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पहलगाम टूरिस्ट रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, एक और टूरिस् स्पॉट गुलमर्ग में पारा शून्य डिग्री पर पहुंच गया है।
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी लोग सर्दी से परेशान हैं। बुधवार को यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी की ज्यादातर जगहों पर पारा शून्य से नीचे जा चुका है। पूरे कश्मीर में आसमान साफ रहने और तेज ठंड पड़ने की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली में बुधवार 26 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 327 रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली है, जिसके चलते दिल्ली में GRAP-3 के तहत लगाई गई पाबंदियां फिलहाल हटा ली गई हैं। GRAP-3 हटने से कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज और कामकाज को राहत मिलेगी, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी चिंता वाली बात है। ऐसे में GRAP-1 और 2 के नियम लागू रखते हुए सभी एजेंसियों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कहा गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने, वाहनों का PUC अपडेट रखने, सिग्नल पर इंजन बंद करने, खुले में कचरा न जलाने की अपील की है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।