
Delhi Assembly Session: दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और नवनिर्वाचित सदस्यों ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र में पिछली आप सरकार के प्रदर्शन पर CAG (Comptroller and Auditor General) की 14 रिपोर्टें पेश की जाएंगी। कैग की रिपोर्ट को लेकर चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि इससे आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।
भारत का CAG (Comptroller and Auditor General) स्वतंत्र प्राधिकरण है। यह सरकार को होने वाली आमदनी और खर्च का हिसाब रखता है। इसकी जांच करता है। CAG केंद्र और राज्य सरकारों की आमदनी और खर्च की जांच करता है और इसकी रिपोर्ट देता है।
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता और मंत्रियों ने विधानसभा में ली शपथ
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर बने लवली
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।