कौन है प्रवीण सिंह? जिन पर जान छिड़कती हैं CM आतिशी, ऐसे हुई थी मुलाकात

Published : Jan 22, 2025, 05:32 PM IST
CM Atishi

सार

सीएम आतिशी की जिंदगी में प्रवीण सिंह अहम भूमिका निभाते हैं। सीएम आतिशी अपनी जिंदगी उन पर कुर्बना कर चुकी हैं। जानिए कौन हैं प्रवीण सिंह और कैसे हुई उनसे मुलाकात।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) भी जमकर मेहनत करती नजर आ रही है। इन सबके बीच क्या आपको पता है कि दिल्ली की सीएम आतिशी के पति क्या काम करते हैं। पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाली आतिश के पति का नाम प्रवीण सिंह है। प्रवीण एक रिसर्चर और एजुकेटर हैं। वह सद्धावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जैसे संस्थानों के साथ जुड़े हुए हैं। प्रवीण सिंह ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। साथ ही आईआईएम अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है। 8 साल तक उन्होंने कॉपोर्रेट सेक्टर संग काम किया। इसके अलावा उन्होंने भारत और अमेरिका की कंसल्टेंसी फर्म्स में भी काम किया है। बाद में फिर वो सोशल सर्विस में उतरे।

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक आतिशी और प्रवीण सिंह की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों ने 2007 से लेकर 2027 दोनों ने साथ में मिलकर गांवों में भी काम किया था। इस दौरान उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। दोनों ने साथ मिलकर ग्राम स्वराज के सिद्धांत में गांवों में जागरूकता लाने का काम किया। बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कुछ साल पहले आतिशी और प्रवीण सिंह की शादी हुई है।

ये भी पढ़ें-

मिडिल क्लास के लिए केजरीवाल का छलका दर्द, केंद्र के सामने रखी ये 7 मांगे

कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेगी सीएम आतिशी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतिशी कई सालों से राजनीति की दुनिया में बनी रही थी, लेकिन उनके पति प्रवीण सिंह सार्वजनिक तौर पर कभी लोगों के सामने नहीं आएं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी ज्यादा तस्वीरें उपलब्ध नहीं है, फिर भी लोग उनके बारे में जानने को लेकर उत्साहित रहते हैं। दिल्ली चुनाव की बात करतें तो आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव लड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें-

पंजाबियों के लिए प्रवेश वर्मा ने कह दी ऐसी बात, आगबबूला हो गए केजरीवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा