दिल्ली-NCR की हवा में क्यों घुली ये धूल? आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही है तकलीफ

Published : May 15, 2025, 09:39 AM ISTUpdated : May 15, 2025, 09:41 AM IST
Delhi Pollution

सार

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में अचानक धुंध बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आंखों में जलन और प्रदूषण बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं। 

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर का मौसम बुधवार रात से बदला-बदला नजर आ रहा है। चारों ओर घनी धुंध छाई हुई है जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात ऐसे हैं कि रात में पास की बिल्डिंग और लाइटें तक दिखाई नहीं दीं। बुधवार को जहां दिल्ली का AQI 141 था जो मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं, गुरुवार सुबह धुंध अचानक तेज हो गई।

दिल्ली में गर्मी और बढ़ते प्रदूषण की मार

गर्मी और बढ़ते प्रदूषण की इस दोहरी मार ने लोगों को परेशान कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी धुंध से सांस संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए बाहर निकलते समय मास्क पहनना और खास सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में कल रात से मौसम अजीब सा हो गया है। चारों ओर धुंध की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बुधवार तक हवा इतनी खराब नहीं थी लेकिन रात के समय में कुछ ऐसा हुआ जिससे अचानक हवा में जहर घुल गया। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो खास सावधानी जरूरी है।

लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों को सामना

बिना मास्क लगाए बाहर न जाएं, वरना आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जिन लोगों को पहले से ही सांस या फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है उन्हें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लोग हैरान हैं कि मौसम इतनी जल्दी कैसे बदल गया। अब लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोगों को इस धुंध और प्रदूषण से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें: मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स का बड़ा एक्शन, 10 उग्रवादी ढ़ेर, ऑपरेशन जारी

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान

बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इससे जहां लोगों को गर्मी और तपन से राहत मिलेगी वहीं प्रदूषण का स्तर भी कुछ हद तक कम हो सकता है। बारिश होने से हवा में फैले धुंध और धूल के कण नीचे बैठ जाएंगे जिससे मौसम कुछ साफ नजर आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP