
शहजादपुर। हरियाणा में एक सड़क हादसे से जुड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। यहां पर भंडारे में आए चार लोगों की जान चली गई। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति कार के नीचे फंसा रह गया, जिसे कार दूर तक घसीटते हुए आगे की ओऱ ले गई। सभी लोगों को मौके पर हॉस्पिटल ले जाया गया। सड़क हादसे मे घायल प्रभु कुमार और सतरुधन कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल मुन्ना कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर में किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ नागरिक हॉस्पिटल अंबाला कैंट लाए गए भरोस साहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये सभी लोग गांव रजपुरा में लगे एक भंडारे में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मुन्ना कुमार निवासी गांव कुशहर थाना तरियानी जिला शिवहर बिहार ने बताया कि वह गांव रजपुरा में रमेश गुर्जर के ट्यूबवेल पर बने कमरे में रह रहा है। उसने बताया कि उसके गांव के प्रभु कुमार, सतरुधन कुमार, भरोस साहनी और प्रभु साहनी भी यहीं रजपुरा में ही रहते थे और गन्ना छिलाई का काम करते थे। इन दिनों उनका काम बंद चल रहा था।
ये भी पढ़ें-
11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर
14 जनवरी के दिन गांव रजपुरा में भंडारा लगा हुआ था। ऐसे में सभी लोग खाना खाने के लिए जा रहे थे। सभी पैदल साहा से शहजादपुर की ओऱ जाने वाले नेशनल हाइवे-344 के किनारे जा रहे थे। इस दौरान पीछे एक कार चालक तेज स्पीड और लापरवाही से आया और उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते वो घायल हो गए। कार डिवाइडर के पास टकराई और रूक गई।
ये भी पढ़ें-
भाग जा यहां से वरना...JE के पीछे डंडा लेकर भागी महिला, डॉन बनकर दी धमकी
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।