भंडारे का निमंत्रण बना मौत का बुलावा, तड़प-तड़पकर गई जान

हरियाणा के शहजादपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भंडारे में जा रहे चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।

शहजादपुर। हरियाणा में एक सड़क हादसे से जुड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। यहां पर भंडारे में आए चार लोगों की जान चली गई। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति कार के नीचे फंसा रह गया, जिसे कार दूर तक घसीटते हुए आगे की ओऱ ले गई। सभी लोगों को मौके पर हॉस्पिटल ले जाया गया। सड़क हादसे मे घायल प्रभु कुमार और सतरुधन कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल मुन्ना कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर में किया जा रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ नागरिक हॉस्पिटल अंबाला कैंट लाए गए भरोस साहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये सभी लोग गांव रजपुरा में लगे एक भंडारे में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मुन्ना कुमार निवासी गांव कुशहर थाना तरियानी जिला शिवहर बिहार ने बताया कि वह गांव रजपुरा में रमेश गुर्जर के ट्यूबवेल पर बने कमरे में रह रहा है। उसने बताया कि उसके गांव के प्रभु कुमार, सतरुधन कुमार, भरोस साहनी और प्रभु साहनी भी यहीं रजपुरा में ही रहते थे और गन्ना छिलाई का काम करते थे। इन दिनों उनका काम बंद चल रहा था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें-

11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर

भंडारे के लिए जाना पड़ा भारी

14 जनवरी के दिन गांव रजपुरा में भंडारा लगा हुआ था। ऐसे में सभी लोग खाना खाने के लिए जा रहे थे। सभी पैदल साहा से शहजादपुर की ओऱ जाने वाले नेशनल हाइवे-344 के किनारे जा रहे थे। इस दौरान पीछे एक कार चालक तेज स्पीड और लापरवाही से आया और उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते वो घायल हो गए। कार डिवाइडर के पास टकराई और रूक गई।

ये भी पढ़ें-

भाग जा यहां से वरना...JE के पीछे डंडा लेकर भागी महिला, डॉन बनकर दी धमकी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान