11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर

Published : Jan 15, 2025, 12:41 PM IST
 ASHARAM NEWS

सार

रेप मामले में आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आश्रम पहुंचे। समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया। 31 मार्च तक की जमानत में कई पाबंदियां भी शामिल हैं।

आसाराम को 2013 के रेप मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। मंगलवार देर रात आरोग्य हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने आश्रम पहुंचे। हॉस्पिटल के बाहर आसाराम के समर्थकों की भीड़ देखने को मिली थी। समर्थकों ने आसाराम का स्वागत फूमलाला पहनकर जोरदार तरीके से किया। साथ ङी आश्रम के सेवादारों ने भी आतिशबाजी करके उनका स्वागात किया।

जेल में 11 साल 4 महीने और 12 दिन बिताने के बाद आसाराम को मेडिकल ग्राउंड के स्तर पर अंतरिम जमानत हासिल हुई है। उम्र और खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक के लिए उन्हें जमानत दे दी। इस मामले में वकील निशांत बोरदा ने बताया कि बेल एप्लीकेशन में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का रेफरेंस दिया गया है, जिसमें अदालत ने गुजरात के किसी मामले में जमानत दी थी। हालांक अंतरिम जमानत देने के सात कोर्ट ने आसाराम पर खई पाबंदियां लगाई।

इन पाबंदियों के साथ जेल से बाहर आया आसाराम

आसाराम पिछले कुछ दिनों से शहर के एक आयुर्वेद हॉस्पिटल में भर्ती था। मंगलवार को देर रात अपने आश्रम पहुंचा। यहां अदालत की जमानत शर्तों के आधार के तहत उसके प्रयागराज और अयोध्या जाने को लेकर चर्चा हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों जगहों पर वो दर्शन और स्नान करने के लिए जा सकते हैं। फिलहाल इसको लेकर अभी तक कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि आसाराम के ऊपर गुजरात के गांधीनगर और राजस्थान के जोधपुर में रेप का केस दर्ज हैं। दोनों ही मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आसाराम को गुजरात और राजस्थान दोनों ही केस में जमानत मिली है। हाईकोर्ट की तरफ से लगाई गई शर्तों के मुताबिक आसाराम देशभर में अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकता है। वह भीड़ को भी संबोधित नहीं कर सकता है। उसके साथ 3 पुलिसकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच