हरियाणा का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायल हो रहा है। वीडियो में बिजली विभाग के अधिकारी के पीछे महिला डंडा लेकर भागती हुई दिखाई दे रही है।
दादरी। हरियाणा में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ये बात तो हम सभी जानते हैं। हरियाणा के चरखी दादरी में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर हर कोई दंग हो रहा है। बकाया बिजली बिल की जांच करने पहुंची बिजली निगम की टीम पर एक महिला ने हमला कर दिया। इसमें उसके बेटे नें भी उनका साथ दिया। इस घटना में जूनियर इंजीनियर जेई बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए फिलहाल सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। महिला पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है।
दरअसल सामने आए मामले के मुताबिक महिला के घर का बिजली का मीटर उखड़ा हुआ था। वो बाहर तार लगी हुई थी। वहां से वो बिजली का इस्तेमाल कर रही थी जोकि उचित नहीं था। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी महिला जेई और लाइनमैन के पीछे डंडा लेकर भागती हुई नजर आ रही हैं। महिला गुस्से में कह रही है तू चला जा यहां से। पुलिस ने फिलहाल जेई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढें-
हरियाणा में 800 कंडक्टरों की नौकरी पर लटकी तलवार ! अनिल विज का आया नया फरमान
इस मामले को लेकर जेई मिनय कुनार ने बताया कि निगम द्वारा उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट और बकाया बिजली बिल की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में अधिकारी घर-घर जाकर मामले की जांच कर रहे थे। तब बिजली चोरी का मामला सामने आया। जैसे ही टीम ने चोरी करने का वीडियो बनाया वैसे ही एक महिला और उसके बेटे ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। इससे जुड़ा वीडियो अप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए झोझूकलां थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित जेई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला और बेटे के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-
क्या स्मृति ईरानी बनेंगी दिल्ली की सीएम? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल