CM नायब सिंह के कार्यक्रम के बाहर आत्मदाह की कोशिश, सैनी ने उठाया ये कदम

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में एक दंपत्ती ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। सीएम को जब ये बता पता चली तो उन्होंने बेहद अहम कदम उठाया।

हिसार। हरियाणा के हिसार से जुड़ी एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है। हिसार कृषि विश्वाविद्यालय में सीएम नायब सिंह सैनी का एक प्रोग्राम था। इस दौरान कार्यक्रम के बाहर दंपती ने आत्मदाह करने की कोशिश कीै। सबके सामने दंपति ने खुद पर पेट्रोल डाल और जैसे ही आग लगाने की कोशिश करने लगे तभी वहां मौजूद एक सुरक्षा एजेंट सतबीर सिंह ने उन्हें पकड़ लिया। दंपती अपनी गुन हुई बेटी को पुलिस द्वारा न ढूंढे जाने पर सीएम से शिकायत करना चाहता था।

जैसे ही इस मामले की जानकारी सीएम नायब सिंह सैनी तक पहुंची तो उन्होंने दंपती से मुलाकात की। 3 मिनट तक सीएम संग उनकी बातचीत हुई। सीएम ने बिना देरी किए अधिकारियों से कहा कि उनकी बेटी को ढूंढा जाए। साथ ही दंपती के लेडी आईएएस पर 15 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोपों पर भी सीएम ने जांच के आदेश दिए। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी शशांक कुमार सावन ने जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम एचएयू में प्रदेश के बजट को लेकर साइंटिस्टों और किसानों से बातचीत करने पहुंचे थे।

Latest Videos

सीएम नायब सिंह ने जीता लोगों का दिल

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झ्ंडी दिखाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने मेरिट पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही अपने भतीजे की नौकरी की सिफारिश से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उस किस्से को बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों का दिल जीत लिया। सीएम नायब सैनी ने कहा, “बीएससी, एमवीए करा हुआ मेरा भतीजा जॉब की सिफारिश लेकर मेरे पास आया और कहा, कहीं नौकरी लगवा दो, तो मैंने उससे कहा इतना खुला मामला चल रहा, किसी को कहने की जरुरत नहीं है। तुम मेरे पास क्यों आए, पेपर दो, मेहनत करो अपने आप लग जाओगे। सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।”

ये भी पढ़ें-

हरियाणा: 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, क्लिक कर जानिए एग्जाम शेड्यूल

पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कांधा, ऐसे पूरी की अंतिम इच्छा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत