जॉब की सिफारिश लेकर CM नयाब सिंह के पास पहुंचा उनका भतीजा, जानिए फिर क्या हुआ

Published : Jan 09, 2025, 03:06 PM IST
Nayab Singh Saini

सार

हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने अपने भतीजे के जॉब मांगने से जुड़ा किस्सा लोगों को सुनाया। उसे सुनने के बाद हर कोई सीएम की सोच और काम की तारीफ करते दिखाई दे रहा है। 

हरियाणा। मंगलवार के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झ्ंडी दिखाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने मेरिट पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही अपने भतीजे की नौकरी की सिफारिश से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उस किस्से को बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों का दिल जीत लिया।

सीएम नायब सैनी ने कहा, “बीएससी, एमवीए करा हुआ मेरा भतीजा जॉब की सिफारिश लेकर मेरे पास आया और कहा, कहीं नौकरी लगवा दो, तो मैंने उससे कहा इतना खुला मामला चल रहा, किसी को कहने की जरुरत नहीं है। तुम मेरे पास क्यों आए, पेपर दो, मेहनत करो अपने आप लग जाओगे। सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।”

युवाओं के साथ हमेशा खड़ी है हरियाणा सरकार

नायब सिंह सैनी ने युवाओं क बीच विश्वास बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार के अलावा कई मामलों में हरियाणा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। वहीं, 12 जनवरी के दिन दिल्ली में रखे गए राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतियोगियों का हिस्सा बढ़ते हुए सीएम ने कहा कि पिछले युवा महोत्सव में दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल होगा।

ये भी पढ़ें-

पिता की अर्थी को 7 बेटियों ने दिया कांधा, ऐसे पूरी की अंतिम इच्छा

नेशनल हाईव पर सड़क हादसा, स्कॉर्पियो को काटकर निकाले शव, लोगों की कांपी रूह

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच