नेशनल हाईव पर सड़क हादसा, स्कॉर्पियो को काटकर निकाले शव, लोगों की कांपी रूह

Published : Jan 08, 2025, 04:13 PM IST
 gaya road accident

सार

जींद में स्कॉर्पियों कार के बेकाबू होने की वजह से वो नेशनल हाईवे की रेलिंग तोड़ने हुए सीधा 15 फीट नीचे जा गिरी। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। 

जींद। हरियाणा के जींद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जींद में स्कॉर्पियों कार के बेकाबू होने की वजह से वो नेशनल हाईवे की रेलिंग तोड़ने हुए सीधा 15 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत औऱ दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। चारों एक्सीडेंट के बाद कार में काफी देर तक फंसे हुए थे। बहुत मुश्किल से पुलिस ने उन्हें वहां से निकालकर हॉस्पिटल में भेजा। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के पर्खचे उड़ गए। चारों उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इस मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार इस हादसे में मारी गई महिलाओं का नाम सुप्रिया और सुष्मा है। वहीं, अर्जुन और सैफ बुरी तरह से घायल हो गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस अभी इन परिवार वालों के आने का इंतजार करने में लगी हुई है। ये चारों लोग स्कॉर्पियों में जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी के दर्शन करके लौट रहे थे। रात को करीब 9 बजे महेंद्रगढ़-अंबाला को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 152-डी पर जैसे ही कार पहुंची तो भिड़ताना के पास वो बेकाबू हो गई। कार सीधा रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। कार इसके बाद पलट गई और चारों उसमें फंसकर रह गए।

स्कॉर्पियों को काटकर निकाले शव

इस हादसे में चारों को काफी गंभीर चोट आई। हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोगों ने उन्हे निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वो असफल रहे। पुलिस और एंबुलेंस की तुरंत ही इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस कार को काटकर फिर चारों को बाहर निकाला। चारों को जींदग के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन और सैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा मे खाना बनाते वक्त झुलसी सास-बहू, सवा महीने की स्थिति हुई खराब

हरियाणा के स्कूलों की उड़ी धज्जियां, शौचालय का नहीं नामों निशाना, बच्चे बेहाल

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच