पिता ने उतारा 6 साल की बेटी को मौत की घाट, बहन ने बताया कैसे शॉल से ली जान

Published : Jan 04, 2025, 09:39 PM IST
raped with girl

सार

हरियाणा के पंचकूला से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। एक 6 साल की बच्ची का मर्डर उसके ही पिता ने बेहद ही बेदर्दी के साथ किया है। पत्नी और बहन ने ऐसे खोले सारे राज।

पंचकूला। हरियाणा में अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। हैरानी वाली बात तो ये होती है कि कोई अपना किसी की जान ले लेता है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। हरियाणा के पंचकूला में एक पिता ने अपनी ही 6 साल की बच्ची को मौत की घाट उतार दिया। बच्ची की मां और बहन ने पिता पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। एक जनवरी को मां ने पुलिस को पहले बताया था कि उसकी तबीयत खराब थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई है, लेकिन अब पुलिस के सामने मृतक बच्ची की मां ने अपना बयान बदल दिया।

शनिवार के दिन मृतक की मां ने पुलिस के सामने अपने पिता पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है। बच्ची की बहन ने कहा कि उसके पिता ने उसकी बहन को शॉल में लपेटकर जमीन पर गिरा दिया था। पुलिस को वो शॉल भी दे दिया गया है। आरोपी पिता अभी फरार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में एफआईआऱ दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। ये पूरा मामला पंचकूला के टपरिया गांव का बताया जा रहा है। एक साल पहले रेणु और अनिल की शादी हुई थी। रेणु पहले से ही शादीशुदा थी ये उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से रेणु की दो बेटियां थी। एक बेटी जोकि 6 साल की उसकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के सामने ऐसे आया सच

महिला ने जब पहली बार ये बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई है तो पुलिस को शक हुआ। ऐसा इसीलिए क्योंकि बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान थे। आंख के पास भी नील के निशान थे। पोस्टमार्टम के लिए जब पुलिस ने परिजनों से कहा था उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर इसका विरोध किया। उस वक्त बच्ची का पिता भी घर पर मौजूद नहीं था। बाद में रेणू ने ही इस बात को काबूल किया कि उसके पति ने ही उसकी बेटी की हत्या की थी।

ये भी पढ़ें-

इस शहर में ब्लिंकिट ने शुरू की 10 मिनट एंबुलेंस सुविधा, जानिए कैसे उठाए फायदा?

कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की कॉल बनी फांसी का फंदा, सुसाइड से पहले था ये मंजर

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच