पिता ने उतारा 6 साल की बेटी को मौत की घाट, बहन ने बताया कैसे शॉल से ली जान

सार

हरियाणा के पंचकूला से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। एक 6 साल की बच्ची का मर्डर उसके ही पिता ने बेहद ही बेदर्दी के साथ किया है। पत्नी और बहन ने ऐसे खोले सारे राज।

पंचकूला। हरियाणा में अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। हैरानी वाली बात तो ये होती है कि कोई अपना किसी की जान ले लेता है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। हरियाणा के पंचकूला में एक पिता ने अपनी ही 6 साल की बच्ची को मौत की घाट उतार दिया। बच्ची की मां और बहन ने पिता पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। एक जनवरी को मां ने पुलिस को पहले बताया था कि उसकी तबीयत खराब थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई है, लेकिन अब पुलिस के सामने मृतक बच्ची की मां ने अपना बयान बदल दिया।

शनिवार के दिन मृतक की मां ने पुलिस के सामने अपने पिता पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है। बच्ची की बहन ने कहा कि उसके पिता ने उसकी बहन को शॉल में लपेटकर जमीन पर गिरा दिया था। पुलिस को वो शॉल भी दे दिया गया है। आरोपी पिता अभी फरार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में एफआईआऱ दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। ये पूरा मामला पंचकूला के टपरिया गांव का बताया जा रहा है। एक साल पहले रेणु और अनिल की शादी हुई थी। रेणु पहले से ही शादीशुदा थी ये उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से रेणु की दो बेटियां थी। एक बेटी जोकि 6 साल की उसकी हत्या कर दी गई थी।

Latest Videos

पुलिस के सामने ऐसे आया सच

महिला ने जब पहली बार ये बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई है तो पुलिस को शक हुआ। ऐसा इसीलिए क्योंकि बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान थे। आंख के पास भी नील के निशान थे। पोस्टमार्टम के लिए जब पुलिस ने परिजनों से कहा था उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर इसका विरोध किया। उस वक्त बच्ची का पिता भी घर पर मौजूद नहीं था। बाद में रेणू ने ही इस बात को काबूल किया कि उसके पति ने ही उसकी बेटी की हत्या की थी।

ये भी पढ़ें-

इस शहर में ब्लिंकिट ने शुरू की 10 मिनट एंबुलेंस सुविधा, जानिए कैसे उठाए फायदा?

कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की कॉल बनी फांसी का फंदा, सुसाइड से पहले था ये मंजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक