कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की कॉल बनी फांसी का फंदा, सुसाइड से पहले था ये मंजर

Published : Jan 02, 2025, 10:32 AM IST
11 year old child commits suicide

सार

दलित छात्रा के आत्महत्या केस में राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जोकि कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के साले हनुमान का बेटा है। छात्रा को जानिए कैसे आरोपी ने इतना टॉर्चर किया कि वो मरने के लिए मजबूर हो गई। 

भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में सिंघानी के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा के आत्महत्या से जुड़ा मामला सामने आया था। इस केस में अब पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। जोकि लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के साले हनुमान का बेटा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हनुमान उसके बेटे राहुल और बाकी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी राहुल का इससे पहले भी क्राइम रिकॉर्ड रह चुका है। वो साइबर फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में गठित एसआईटी हेड डीएसपी दलीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी की दलित छात्रा के आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल को पकड़ लिया है। जांच में ये बात सामने आई है कि राहुल छात्रा को फोन करके परेशान किया करता था। छात्रा के पास सुसाइड करने से पहले राहुल का फोन आया था। राहुल पर पहले भी साइबर फ्रॉड के तीन केस दर्ज हो चुके हैं। वो इस मामले में हैदराबाद और राजस्थान बहरोड़ जेल में भी बंद हो चुका है। कॉलेज में राहुल किसी भी पद पर तैनात नहीं था, लेकिन उसके पिता हनुमान कॉलेज कमिटी के सदस्य है।

मरने के बाद भी मृतक को फोन करता रहा आरोपी

मृतक के पिता ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी थी कि उसकी बेटी को राहुल बार-बार परेशान कर रहा था। सुसाइड के बाद भी राहुल ने कई बार मृतक के फोन पर कॉल किए थे, जोकि जांच में साबित हुआ। जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसमें राहुल के पिता हनुमान का नाम भी शामिल है। फिलहाल हनुमान को जांच में शामिल नहीं किया गया है। शिकायत में विधायक पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच करने में जुटी हुई है ताकि मृतक को इंसाफ मिल सकें।

ये भी पढ़ें-

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच