भूल भुलैया के छोटा पंडित बने नजर आएं केजरीवाल, धड़ल्ले से वायरल हुआ पोस्टर

Published : Dec 31, 2024, 09:09 PM IST
Arvind Kejriwal

सार

अरविदं केजरीवाल पर एक बार फिर से बीजेपी ने निशाना साधा है। पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें भूल भुलैया के किरदार छोटा पंडित के रूप में अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार के दिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी योजना का ऐलान किया था। अब मंगलवार के दिन वो इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करते नजर आएं। अरविंद केजरीवाल कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने पुजारी का खुद रजिस्ट्रेशन किया। उन्होंने वहां पर भी पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए सैलरी देने का ऐलान किया। ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर वार किए बिना बीजेपी कैसे पीछे रहने वाली थी। उन्होंने भूल भुलैया के किरदार छोटा पंडित के भेष में अरविंद केजरीवाल को दिखाया।

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा,' जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?'

बीजेपी के वार पर केजरीवाल का पलटवार

बीजेपी के वार का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने 30 दिसंबर के दिन अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने ये आरोप लगाया था कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें-

नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल

राजीव चौक से यात्रा करने वाले ध्यान दें, नए साल पर बंद रहेंगे मेट्रो के ये गेट

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच