हरियाणा में एक ही झटके में गई पिता-बेटे-बहू की जान, गाड़ी के उड़े परखचे

Published : Dec 31, 2024, 07:48 PM IST
car accident

सार

पलवल में सड़क हादसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। स्कॉर्पियों से इको की इतनी भयानक टक्कर हुई कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पलवल। हरियाणा के पलवल से जुड़ी एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। यहां स्कॉर्पियों की टक्कर की इको से बुरी तरह टक्कर हो गई, जिसके चलते इको में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बुजुर्ग,बेटे-बहू शामिल हैं। वहीं, उनका पोता और भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज इस वक्त जारी है। इस भयानक हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर वहां से भाग गया। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है। साथ ही विधानसभा का स्टीकर भी गाड़ी पर नजर आया है।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस एक्सीडेंट में जिनकी जान गई है वो राजस्थान में जुरहेड़ा के सहरा गांव के बताए जा रहे हैं। वो डेढ़ साल से गुरूग्राम में रह रहे थे। ये हादसा सोमवार की रात का बताया जा रहा है। मृतक बुजुर्ग के भांजे लोकेश ने इस बात की जानकारी दी कि बुजुर्ग व्यक्ति अपने परिवार का मजदूरी करके गुजारा करता था। परिवार 29 दिसंबर के दिन अपने घर राजस्थान गया था। 30 दिसंबर की रात को पूरा परिवार कार से जुरहेड़ा से सोहना की तरफ आ रहा था। इस बीच जब उनकी गाड़ी पलवल-सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर पास जैसे ही पहुंची तो सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। पोते और भतीजे के अलावा सभी लोग इस हादसे में मारे गए। जानकारी के लिए बता दें कि प्रिंस का गुरुग्राम और विवेक का पलवल हॉस्पिटल में इस वक्त इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में लिया हरियाणा की दुश्मनी का बदला, पूरे परिवार में अकेली रह गई मां

नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच