
नई दिल्ली। नए साल आने में महज एक ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमकर तैयारियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त वो करती हुई दिखाई दे रही है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी नए साल की शुरुआत में न हो। इसीलिए दिल्ली पुलिस मॉल से लेकर बाजारों तक पर अपनी पैनी निगाहें बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस एआई की मदद से कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर निगरानी रखने वाली है। ऐसे में यदि कोई भी संदिग्ध चीजें या फिर आदमी उन्हें नजर आता है तो पुलिस तुरंत अलर्ट हो जाएगी।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात होने वाले हैं। गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उनके पास दंगा रोधी उपकरण भी होने वाले हैं। कनॉट प्लेस में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहने वाली है। नए साल के जश्न के वक्त किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को बिना इजाजत प्रदर्शन नहीं होगी। सेंट्रल दिल्ली में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजारों के आसपास पैरामिलिट्री की फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
नए साल के जश्न के वक्त किसी भी तरह की हानि न हो उसके लिए 360 डिग्री कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए ये काम किया जाएगा। ऐसे में भीड़ के अंदर से भी व्यक्ति की आसानी से पहचान की जा सकेगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों से इस बात की अपील की है कि नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाने वाली है। वाहन के चालान काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
CM आतिशी को पहले दी बधाई फिर हुए दुखी, LG बोले-ढाई साल में पहली बार ऐसा देखा...
केजरीवाल के पुजारी कार्ड पर बरसी बीजेपी, बोली- जमीन खिसकी तो अब बोले राम-राम
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।