नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल

लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमकर तैयारियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त वो करती हुई दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली। नए साल आने में महज एक ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमकर तैयारियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त वो करती हुई दिखाई दे रही है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी नए साल की शुरुआत में न हो। इसीलिए दिल्ली पुलिस मॉल से लेकर बाजारों तक पर अपनी पैनी निगाहें बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस एआई की मदद से कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर निगरानी रखने वाली है। ऐसे में यदि कोई भी संदिग्ध चीजें या फिर आदमी उन्हें नजर आता है तो पुलिस तुरंत अलर्ट हो जाएगी।

कनॉट प्लेस में लागू होगी बीएनएस की धारा 163

इसके अलावा दिल्ली पुलिस के कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात होने वाले हैं। गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उनके पास दंगा रोधी उपकरण भी होने वाले हैं। कनॉट प्लेस में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहने वाली है। नए साल के जश्न के वक्त किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को बिना इजाजत प्रदर्शन नहीं होगी। सेंट्रल दिल्ली में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजारों के आसपास पैरामिलिट्री की फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

Latest Videos

360 डिग्री कैमरों का होगा इस्तेमाल

नए साल के जश्न के वक्त किसी भी तरह की हानि न हो उसके लिए 360 डिग्री कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए ये काम किया जाएगा। ऐसे में भीड़ के अंदर से भी व्यक्ति की आसानी से पहचान की जा सकेगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों से इस बात की अपील की है कि नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाने वाली है। वाहन के चालान काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

CM आतिशी को पहले दी बधाई फिर हुए दुखी, LG बोले-ढाई साल में पहली बार ऐसा देखा...

केजरीवाल के पुजारी कार्ड पर बरसी बीजेपी, बोली- जमीन खिसकी तो अब बोले राम-राम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत