सार

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने एक चिट्ठी के जरिए केजरीवाल संग अपने विवाद को एक अलग ही हवा दे दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति इस वक्त आने वाले विधानसभा चुनाव के आसपास मंडराती हुई दिखाई दे रही है। सभी पार्टियों लोगों के मन पर अपनी-अपनी छाप छोड़ने का काम करती नजर आ रही है। इन सबके बीच अब एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने एक चिट्ठी के जरिए केजरीवाल संग अपने विवाद को एक अलग ही हवा दे दी है। वीके सक्सेना ने केजरीवाल के हालिया बयान पर वार करते हुए सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी है। एलजी सक्सेना ने सीएम आतिशी को आने वाले नए साल की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने की भी कामना की है।

एलजी वीके सक्सेना ने अपनी बात करते हुए कहा, 'आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थी और तब से अब तक की अवधि में मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रई के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।'

चलाऊ सीएम घोषित किया जाना आपत्तिजनक

अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए वीके सक्सेना ने चिट्ठी में लिखा,' परंतु कुछ दिन पूर्व आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था। अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है।'

ये भी पढें-

केजरीवाल के पुजारी कार्ड पर बरसी बीजेपी, बोली- जमीन खिसकी तो अब बोले राम-राम

पुजारियों-ग्रंथियों की हुई बल्ले-बल्ले, केजरीवाल अब हर महीने देंगे 18 हजार