गुरुग्राम: ऊपर से गिरती चिंगर को देख उड़े लोगों के होश, Video देख अटकी सांसे

एक वीडियो गुरुग्राम के एनएच-8 से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई है। 

गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। ऐसा ही एक वीडियो गुरुग्राम के एनएच-8 से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो लोग एक बिलबोर्ड पर वेल्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऊपर से गिरती चिंगारी के बीच गुजरती पेट्रोल या सीएनजी से दौड़ने वाली गाड़ियां किसी अनहोनी की आशंकाओं को लेकर सभी के होश उड़ा रही है।

36 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्माण कार्य के वक्त कई सारी गाड़ियां बड़ी-बड़ी चिंगारियों के बीच से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। कुछ वाहन चिंगारियों के रोकने का इंतजार कर रहे हैं। वो कुछ उसके नीचे से ही गुजर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक्स पर ऐसे निर्माण कार्यों को लेकर कोई ट्रैफिक बोर्ड या फिर डायवर्जन जरूर होना चाहिए। मौके पर कोई सुरक्षा सावधानी नहीं नजर आ रही है।

Latest Videos

 

 

बारिश के दौरान सड़कों की बदली थी सूरत

वहीं, दूसरी तरफ गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की सड़कों को संवारने का काम चालू हो गया है। इसके चलते लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। छह से ज्यादा टूटी हुई सड़कों को एस्टीमेट करने का काम नगर निगम करने वाली है। साथ ही इन सड़कों के पुननिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मॉनसून के वक्त भारी बारिश के चलते सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए थे। यात्रियों को इसके चलते परेशानी हो रही थी। गड्ढों के चलते वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा था, जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ रहा था।

ये भी पढ़ें-

बैंक में घुसा गजब का चोर, ATM समझकर उठा ले गया पासबुक मशीन

जिमी कार्टर के नाम पर रखा था हरियाणा के इस गांव का नाम, गजब का है कनेक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !