बैंक में घुसा गजब का चोर, ATM समझकर उठा ले गया पासबुक मशीन

सार

स्ट्रांग रूम न खुलने पर चोर ATM समझकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन ले गए। 
 

रियाणा में पिछले शनिवार को एक अजीबोगरीब बैंक चोरी हुई। चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन स्ट्रांग रूम न खोल पाने के कारण, ATM समझकर बैंक की पासबुक प्रिंटिंग मशीन ले उड़े। पिछले शनिवार रात हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घुसे चोरों से यह गड़बड़ हो गई। 

चोर पैसे चुराने के इरादे से बैंक में घुसे थे। इसके लिए आधी रात के बाद वे बैंक पहुंचे और खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुस गए। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में चोर नाकाम रहे। इसके बाद जो मिला वही ले जाने की नीयत से उन्होंने ATM समझकर बैंक में लगे तीन पासबुक प्रिंटर, चार बैटरी और एक डीवीआर चुरा लिया। 

Latest Videos

अगले दिन सुबह पहुंचे बैंक कर्मचारियों ने चोरी की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोरों की यह गलती सामने आई। बैंक में घुसे चोरों ने सीसीटीवी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी सीसीटीवी तोड़ने में वे नाकाम रहे। काफी देर तक स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश करने के बाद आखिरकार वे पासबुक प्रिंटिंग मशीन लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, ATM समझकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन चुराने वाले चोरों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts