हरियाणा में हो गया चूहों का अपहरण! जींद में 3500 चुहिया गायब, पुलिस हैरान

Published : Dec 29, 2024, 03:11 PM IST
Jind chuho ki chori animal house 3500 chuhia 150 chuhe chori police investigation

सार

हरियाणा के जींद में एक एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी हो गए। चोरों ने चूहों का खाना भी साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा, जींद | चूहों की चोरी का एक अनोखा मामला हरियाणा के जींद जिले के ढाठरथ गांव में सामने आया है। यहां स्थित एक एनिमल हाउस से चोरों ने 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी कर लिए। चोरों ने न केवल इन छोटे जीवों को चुराया बल्कि चूहों को खिलाने के लिए रखी गई 12 बोरियां भी गायब कर दीं। यह घटना गांव के एक एनिमल हाउस से सामने आई, जो छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और ब्रीडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

कैसे पकड़ी गई चूहों की चोरी ?

राजेश कुमार, एनिमल हाउस के मालिक, ने 17 दिसंबर को जब चूहों का स्टॉक कम पाया तो वह शक में पड़ गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू की और 19 दिसंबर को एक चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया। राजेश ने देखा कि एक छोटा हाथी 12 कट्टों में रखे फीड को एनिमल हाउस से बाहर ले जा रहा था। सीसीटीवी में देखा गया कि संजय कुमार नामक व्यक्ति ने चूहों के खाने के कट्टे अपनी गाड़ी में लोड कर लिए थे। पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पिल्लूखेड़ा थाना के अधिकारी दिवान सिंह ने बताया, “गांव के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके फार्म हाउस से 3500 चुहिया, 150 चूहे और 12 कट्टे फीड चोरी हो गए हैं। आरोपी सुनील शर्मा फार्म हाउस में 4 साल से काम कर रहा था। सीसीटीवी में यह घटना पकड़ी गई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।”

एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा आरोपी फरार

पुलिस ने एक आरोपी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी संजय कुमार फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह अनोखी चोरी अब गांव और पुलिस प्रशासन के लिए एक दिलचस्प विषय बन चुकी है।

यह भी पढ़ें :

हरियाणा : कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा में 25% बढ़ोतरी, अन्य फैसले भी लागू

मां के लिए इंस्टा स्टोरी लगाकर बेटे ने किया सुसाइड, आखिर बार GF से की ये बातचीत

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच