सार

पानीपत में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत से जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। एक 19 साल के लड़के ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठाया है। अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले युवक ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई थी, जिसके बैकग्राउंड में युवक ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना मैनू माफी करी मां करिये लगाया था। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से देर रात तक बात की थी। युवक ने अपनी प्रेमिका को बताया था कि वो सुसाइड करने वाला है।

गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और उसके ही दुप्ट्टे का सहारा लेकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों को युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को तुरंत इसके बारे में सूचना दी गई। शव को सिविल हॉस्पिटल में भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव को शवगृह में रख दिया है। साथ ही आगे के जरूरी कदम भी उठाना शुरू कर दिए हैं।

बार-बार देता रहा मरने की धमकी

यह मामला पानीपत की ज्योति कॉलोनी का बताया जा रहा है। युवक अनुराग किराए के कमरे में करीब 4 साल से रह रहा था। वह एक कंपनी में काम किया करता था। अनुराग का एक युवती के साथ लव अफेयर चल रहा था। अपनी प्रेमिका से बात करते हुए अनुराग ने कहा कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन है। वह अपनी जिंदगी खत्म करने वाला है। वह पूरी तरह से टूट चुका है। प्रेमिका उसे समझाने की कोशिश भी करती है। उसे कॉल भी करती है, लेकिन वो समझता नहीं। बाद में युवक अपनी गर्लफ्रेंड के दुप्पटे से लटकर फांसी के फंदे से लटक जाता है। परिजनों ने अनुराग का मोबाइल भी चे किया। उसमें प्रेमिका संग उसकी बातचीत के बारे में पता चला। युवक और प्रेमिका की बात खुलकर सबके सामने इसके जरिए सामने आई।