
करनाल। हरियाणा के करनाल से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अंजनथली गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बबली के बेटे सागर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अमेरिका में सागर की मौत को लेकर परिवार वाले बुरी तरह से टूट चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सागर को गोली मारकर मौत की घाट उतारा गया है। हरियाणा में पैदा हुई दुश्मनी का बदला अमेरिका में लिया गया है। इस घटना ने सभी को हैरानी और परेशानी में डाल दिया है।
घटना से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सागर ट्रक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। सागर का ट्रक फिर गाड़ी के पास रुक जाता है। अगले दिन फिर सागर का शव ट्रक के पास ही मिलता है। जैसे ही इस बात की जानकारी हरियाणा के अंजनथली में मौजूद उनके परिवार तक पहुंची तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इन सबके बाद सागर की हत्या को पुरानी रंजिश के साथ जोड़ते हुए देखा जा रहा है। शराब को लेकर हुए विवाद ने सबकुछ खराब कर दिया है। 2012 या फिर 2016 में सागर के चाचा नरेश पर अंजनथली पर फायरिंग हुई थी, जिसमे वो बच गए। बाद में फिर इस मामले में पुलिस ने कृष्ण दादूपुर को गिरफ्तार किया था। आपसी रंजिश की वजह से पुलिस ने नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दो साल बाद कृष्णा जमानत पर बाहर आया और फिर फरार हो गया।
29 जुलाई 2018 के दिन कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेश के भाई और पिता सुरेश बबली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर नरेश के साले पिंटू को भी मौत की घाट उतारा गया। ऐसे में सुरेश बबली का भाई नरेश और बेटा सागर दोनों अपनी जान बचाने के लिए विदेश भाग गए थे। सागर को हमेशा अपनी जान का खतरा रहता था। ऐसे में उसने अमेरिका जाने का फैसला किया। वहां पर उसने ड्राइविंग का काम करना शुरू कर दिया। वहीं, सागर की मां इस वक्त जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें-
नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल
गुरुग्राम: ऊपर से गिरती चिंगर को देख उड़े लोगों के होश, Video देख अटकी सांसे
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।