सार

दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है। 31 दिसंबर के दिन राजीव चौक से उतरने और चढ़ने वाले लोगों को जानिए किस चीज का रखना होगा ध्यान।

नई दिल्ली। 2024 का आज 31 दिसंबर को आखिरी दिन है ऐसे में सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए दिल्ली में जगह-जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है। 31 दिसंबर के दिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या 5 और 6 बंद रहने वाले हैं। वहीं, बाकी के गेट नॉर्मल तरीके से चालू रहेंगे। ऐसे में यदि राजीव चौक स्टेशन पर उतर रहे हैं या वहां से मेट्रो पकड़ने के लिए चढ़ रहे हैं तो उन्हें इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है।

इसके अलावा डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नई जानकारी दी है। डीएमआरसी ने बताया यह निर्णय पुलिस अधिकारियों की सलाह पर और सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा,'पुलिस अधिकारियों की सलाह के मुताबिक सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और भीड़ को मैनेज के लिए करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर 2024 को रात 9 बजे के बाद से यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि आखिरी ट्रेन रवाना होने यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।'

केबल चोरी होने का हुआ था खुलासा

इस उपायों को सही तरीके से लागू करने के लिए रात 8 बजे से डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के जरिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को यूआर टिकट जारी नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना का हाल ही में खुलासा किया गया था। 5 दिसंबर के दिन कीर्ति नगर और मोती नगर मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग केबल चोरी होने की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में नहीं हुआ था इन 3 प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार, देश में मचा था बवाल

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह