सार

दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी सीएम कहा था। इसको लेकर आतिशी ने करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले काफी कुछ दिल्ली की सियासत में देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम आतिशी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी सीएम कहा था। इसको लेकर आतिशी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य असल में अस्थायी ही होते हैं। उन्होंने इस बात का भी खेद जताया कि एलजी का ध्यान अच्छी बातों की बजाए बुरी चीजों पर केंद्रित था।

अपनी बात रखते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि यह हमारे देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का ही प्रमाण है कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य अस्थायी ही होते हैं। ये लोग अपने कार्यकाल की अवधि तक ही पद पर मौजूद रहे हं। मैं इस बात से हैरान हूं कि आप सक्रिय लोकतंत्र की इस सच्चाई को उजागर करने वाले बयान पर आपत्ति जता रहे हैं। मुझे इस बात को लेकर काफी दुख हुआ कि आपका पत्र रचनात्मक सहोयग की बजाए आलोचना चीजों पर केंद्रित रहा।

एलजी की इस बात से आतिशी को पहुंची चोट

आतिशी ने एलजी को नसीहत देते हुए ये भी लिखा कि मुझे इस बात पर विश्वास है कि शासन को ओछी सियासत से ऊपर होना चाहिए। मैं आपसे इस भावना के साथ काम करने का आग्रह करती हूं। इसके साथ ही आतिशी ने एलजी पर भी तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से गैरी जरूरी टोकाटोकी के कारण बार-बार पैदा की जा रही बादाओं ने कामों को स्पीड को धीमा कर दिया है। मैं आपके कार्यालय से गुजारिश करती हूं कि वह बाधाएं पैदा करने के बजाए सकारात्मक भूमिका निभाए। अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए आतिशी ने कहा,' केजरीवाल का शासन मॉडल न केवल दिल्ली वरन परे देश में एक मानक बन गया है। केजरीवाल की दूरदृष्टि और विरासत से निहित है।

ये भी पढ़ें-

आज से शुरू होंगे पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल