भारतीय रेलवे ने नए साल के मौके पर खाटू श्याम के भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया है। जानिए चलाई जाने वाली है कौन सी स्पेशल ट्रेने।
हरियाणा। नए साल के मौके पर एक बड़ी खुशखबरी इस वक्त सामने आई है। रेलयात्रियों के लिए एक नए साल का तोहफा रेलवे की तरफ से पेश किया गया है। हरियाणा में भारतीय रेलवे ने नए साल के मौके पर बाबा खाटू श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक दिल खुश कर देने वाला कदम उठाया है। रेलवे द्वारा रेवाड़-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा को चलाए जाने का फैसला लिया गया है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यात्रा के वक्त ये ट्रेन अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा,कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल स्टेशन पर दोनों तरफ रूकेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन लाखों की संख्या में लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शन के लिए लंबी कतार लगती हुई दिखाई दे रही है। वीआईपी सेवाओं को समाप्त कर यहां पर 14 लाइनों का इंतजाम किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। सभी लोग आसानी से दर्शन कर पाएं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 1000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 500 मंदिर के गार्ड्स भी सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले हैं। इसके अलावा मंदिर को कई सारे फूलों और गुब्बारों के साथ सजाया गया है। बाबा के दर्शन के बाद हर किसी का दिल खुश हो गया है। हर बार नए साल के मौके पर मंदिर में कम से कम 15 से 20 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अबकि बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-
भूल भुलैया के छोटा पंडित बने नजर आएं केजरीवाल, धड़ल्ले से वायरल हुआ पोस्टर
हरियाणा में एक ही झटके में गई पिता-बेटे-बहू की जान, गाड़ी के उड़े परखचे