इस शहर में ब्लिंकिट ने शुरू की 10 मिनट एंबुलेंस सुविधा, जानिए कैसे उठाए फायदा?

Published : Jan 03, 2025, 11:12 AM IST
ambulance service

सार

क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एंबुलेंस की सुविधा को लॉन्च किया है। ताकि गंभीर परिस्थिति में इसका इस्तेमाल लोग कर सकें। जानिए क्या है इसकी कीमत और मिलेगी इसमे कौन-कौन सी सुविधाएं?

गुरुग्राम। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर एक क्लिक में आपको आपकी जरूरत का सामान मिल जाएगा। लेकिन अब 10 मिनट मे आपकी सेवा के लिए एंबुलेंस भी आ जाएगी। दरअसल इस पहल की शुरुआत क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने की है। कंपनी की तरफ से एक नई सुविधा का आगाज किया गया है, जिसके अंदर लोगों को इमरजेंसी केस में 10 मिनट में एंबुलेंस की सुविधा मिल जाएगी। ये सुविधा कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने गुड़गांव के लोगों के लिए शुरू की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच शेयर की है।

सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस सुविधा के बारे में बात करते हुए लिखा हम अपने शहरों में क्विक और विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज गुरुग्राम में पहली पांच एंबुलेंस सड़क पर मौजूद रहेंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा को बढ़ाएंगे और बाकी क्षेत्रों मे इसे आसानी से पेश करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।

 

 

एंबुलेंस में मिलेगी ये सुविधाएं, क्या होगी कीमत?

आपको एंबुलेंस में क्या-क्या चीज मिलेगी वो भी बताते हैं। ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि एंबुलेंस में जरूरी चीजें जैसे कि ऑक्सीजन सिलेंडर, डिफिब्रिलेटर, स्ट्रेचर, मॉनिटर, जरूरी इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। एंबुलेंस में ड्राइवर के एक ट्रेंड पैरामेडिक और एक असिस्टेंट भी मौजूद होगा। इस एंबुलेंस सुविधा की कीमत क्या होगी इसके बारे में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र साफ तौर पर किया है कि उन्होंने इस सर्विस को लोगों के बीच फायदे के लिए लॉन्च नहीं किया है। गंभीर समस्या को हल करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को गुरुग्राम के अलावा दिल्ली में भी लॉन्च किया गया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच