सार
नई दिल्ली। 5 जनवरी के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी ने अबतक अपने 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। अभी 11 सीटों पर ऐलान होना बाकी है। इन सबके बीच स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी स्मृति ईरानी को अपना सीएम चेहरा बना सकते हैं। उन्हें दिल्ली कैंट और ग्रेटर कैलाश सीट से टिकट दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को करारा झटका लग सकता है। क्योंकि किसी ने भी इस चीज की उम्मीद नहीं की थी।
कई पोस्ट हैंडल पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लेकर लिखा गया, “स्मृति ईरानी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। ये दिल्ली चुनाव का टर्निंग प्वाइंट है। अगर वो जीतती हैं तो दिल्ली की मुख्यमंत्री बन सकती हैं। ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र में विभाजन के बाद से हिंदू बंगाली आबादी काफी संख्या में हैं और स्मृति ईरानी धाराप्रवाह बांग्ला बोलती हैं!!” वहीं, दीपक अरोरा नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये एक बड़ा गेम चेंजर होगा। उनका करिज्मा, ट्रैक रिकॉर्ड और बंगाली हिंदुओं समेत अलग-अलग समुदायों के साथ जुड़ाव उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है। दिल्ली एक निर्णायक नेतृत्व की हकदार है। ये बीजेपी की जीत का फॉर्मूला भी हो सकता है।”
दिल्ली का नेतृत्व करने की क्षमता
वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी अपने अभियान के तहत नेतृत्व क्षमता और विकास पर भी जोर दे रही है। स्मृति ईरानी की संभावित उम्मीदवारी न केवल उनकी राजनीतिक सूझबूझ बल्कि बीजेपी के जीतने पर दिल्ली का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता को भी दिखाती है। नेतृत्व के इस पहलू को बीजेपी के 'विकसित भारत' के व्यापक दृष्टिकोण से पूरा किया गया है, जिसमें दिल्ली के विकास को महत्वपूर्ण बताया गया है।”
ये भी पढ़ें-
आतिशी का चुनावी दांव: जनता से मांगे पैसे, शुरू किया क्राउंड फंडिंग का फॉर्मूला
क्या है वोट ट्रांसफर? जिसकी वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अवध ओझा, बढ़ी मुश्किल