Wrestlers Protest के बीच पहलवान बजरंग पूनिया के द्वारा लखीमपुर की घटना को लेकर अजय मिश्र टेनी पर निशाना साधा गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अभी तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं हुआ है।
हरियाणा: कुरुक्षेत्र के पीपली में सूरजमुखी की फसल की खरीद एमएसपी पर कराने को लेकर कई दिनों से बवाल जारी है। इस बीच सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने पीपली में महापंचायत हुई। यहां पर पहलवान बजरंग पूनिया ने पहुंचकर लखीमपुर की घटना पर चर्चा की। बजरंग पूनिया ने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं। एमएसपी को लेकर हम अपनी फसलों का न्यूनतम मूल्य मांग रहे हैं और यह हमें मिलना चाहिए। एक घटना लखीमपुर में हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे और उनके खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। किसान जब सड़क पर खड़े दिखते हैं तो हमें दुख होता है।