
Nayab Singh Saini Action: भिवानी में निजी स्कूल की एक शिक्षिका की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला एएसआई (L/ASI) शकुंतला, और डायल 112 की ईआरवी टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन तथा एसपीओ धर्मेंद्र को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें- RJD सांसद ने नीतीश कुमार को क्यों कहा नकलची, जानिए क्या है पूरा विवाद
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनता को सुरक्षित और कानून-व्यवस्था के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें- Crime News: पटना में सनसनीखेज वारदात, कार से मिले दो मासूमों के शव
भिवानी के लोहारू थाना क्षेत्र के ढाणी लक्ष्मण की बेटी मनीषा एक निजी प्ले स्कूल में शिक्षिका थी और उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। बुधवार शाम को सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। एक मीडिया रिपोर्ट में फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया कि शव सड़ी-गली अवस्था में था। गर्दन की चमड़ी, मांसपेशियां और हड्डियां गायब हैं। माना जा रहा है कि शव को किसी जानवर ने नोचा होगा। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, दुष्कर्म की आशंका के चलते सैंपल भी लैब भेजे गए हैं।
11 अगस्त को मनीषा बीएससी में दाखिला लेने के लिए प्ले वे स्कूल के पास एक कॉलेज में गई थी। लेकिन वह बीच रास्ते से ही लापता हो गई। इस बीच उसका फोन भी बंद हो गया। बाद में फोन रुक-रुक कर चालू-बंद होता रहा। परिजनों ने जब पुलिस को बेटी के लापता होने की शिकायत दी तो पुलिस ने उसे ढूंढने की बजाय कहा कि वह किसी के साथ भाग गई होगी और शादी कर ली होगी और घर लौट आएगी। मामले को लेकर ग्रामीण और परिजन भड़क गए तो उन्होंने नागरिक अस्पताल में धरना लगा दिया। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह और पूर्व एसपी मनबीर सिंह भी मौके पर आए, लेकिन पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया। उधर, शुक्रवार देर शाम नायब सैनी सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी मनबीर सिंह का तबादला कर दिया और एसएचओ, महिला एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।