
Gurugram Live-in Murder: गुरुग्राम की शांत गलियों में एक बार फिर रिश्तों ने खूनी शक्ल ले ली। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने महज़ इस बात पर अपने साथी की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था। यह घटना गुरुग्राम के DLF फेज़ 3 क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी यशमीत कौर और मृतक हरीश शर्मा एक साल से अधिक समय से किराए के फ्लैट में साथ रह रहे थे।
हरीश शर्मा, जो मूल रूप से बलियावास गांव के निवासी थे, शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां थीं। उनकी पत्नी बीमार चल रही थीं और वह अक्सर उनसे फोन पर बात किया करते थे। यह बात यशमीत को नागवार गुजरती थी। शनिवार की रात, जब यशमीत ने हरीश को पत्नी से बात करते देखा तो वह आगबबूला हो उठी।
दोनों के बीच तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर यशमीत ने रसोई से चाकू उठाया और हरीश के सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब तक हरीश को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद हरीश का दोस्त विजय उर्फ सेठी भी पुलिस की जांच के घेरे में है। मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि यह हत्या सुनियोजित थी और विजय ने इसमें सहयोग किया। पुलिस ने बताया कि हरीश के दोस्त विजय पर भी हत्या की योजना बनाने का शक है, जिसके कारण वह पूछताछ के घेरे में है। दिल्ली के अशोक नगर निवासी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही फ्लैट से हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सनी टी-शर्ट बरामद की गई है।
इस सनसनीखेज वारदात ने लिव-इन रिश्तों की जटिलताओं और शक की गहराई पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। जब प्रेम, गुस्से और असुरक्षा का घातक मेल होता है, तो परिणाम ऐसे ही वीभत्स हो सकते हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।