हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटे भव्य और चैतन्य बिश्नोई की शादी का आज आदमपुर में भव्य रिसेप्शन रखा है। कपल को आशीर्वाद सीएम मनोहर लाल खट्टर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत तमाम शामिल हुए।
हिसार, हरियाणा के बीजेपी नेता और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परि बिश्नोई की शादी का आज हरियाणा में ग्रैंड रिसेप्शन-पार्टी हुई। कपल को आशीर्वाद देने के लिए राजनीति के दिग्गज नेता पहुंचे। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत तमाम राजनेता पहुंचे थे।
कुलदीप बिश्नोई ने बेटों की शादी में रखे तीन रिसेप्शन
दरअसल, हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटे भव्य और चैतन्य बिश्नोई की एक साथ शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटों की शादी में तीन अलग-अलग जगह रिसेप्शन रखे हैं। पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में हुआ। जबकि दूसरा आज आदमपुर में चल रहा है। वहीं तीसरी रिेसेप्शन पार्टी दिल्ली में रखी गई है है। बताया जा रहा है कि दिल्ली वाले फंक्शन में बीजेपी के कई दिग्गज और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
सेप्शन करीब 2 लाख लोगों को निमंत्रण भेजा
बता दें कि आदमपुर अनाज मंडी में आयोजित रिसेप्शन में कई तरह का खाना बनाया गया है। पूरा फूड देसी घी में बनाया गया है। इस भोज में आम लोगों और VIP, दोनों के लिए भोजन का मैन्यू एक ही रखा गया है। लेकिन दोनों की खाने की व्यवस्था अलग-अलग है। ताकि किसी को इस पार्टी में परेशानी नहीं हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप बिश्नोई ने इस रिसेप्शन करीब 2 लाख लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। जिसमें प्रदेश के सैंकड़ों राजनेता से लेकर हिसार लोकसभा की जनता को बुलाया है।
60 हलवाई और 500 कर्मचारियों ने बनाया है शाही खाना
बताया जा रहा है कि इस शाही भोज के लिए आदमपुर में 60 हलवाई 8 दिसंबर से दिन-रात काम कर रहे हैं। ताकि किसी तरह से खाने का स्वाद नहीं बिगड़े। इतना ही नहीं मेहमानों को खाना परोसने के लिए सैंकड़ों वालंटियर काम कर रहे हैं। शाही भोज के लिए कुट्टी-हलवा, देसी घी में बनी जलेबी, बालूशाही, लड्डू, बर्फी, गुलाब जामुन, बूंदी, काचर की चटनी के साथ चूरमा और घी-बूरा भी शामिल किया गया है। इसके अलावा 6 तरह की मिठाइयों के साथ-साथ रोटी-पूड़ी, चावल, रायता भी तैयार किया गया है। रोटी और सब्जी बनाने के लिए करीब 500 कर्मचारी लगाए गए हैं।