हरियाणा में मास्टर्स एथलेटिक्स में 106 साल की रमाबाई से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक पहुंचे खेलने, जज्बा देख दंग रह गए दर्शक

एथलेटिक्स मीट में 500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया जिसमें 106 साल की रामबाई सहित कई सीनियरमोस्ट वेटेरन एथलीटों ने भाग लिया।

 

Masters Athletics Championship: हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ने 30 साल से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स मीट में 500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया जिसमें 106 साल की रामबाई सहित कई सीनियरमोस्ट वेटेरन एथलीटों ने भाग लिया।

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में दौड़, हैमर थ्रो, शॉर्टपुट, लांग जंप, ट्रिपल जंप, हाई जंप, जेवलिन सहित कई इवेंट्स हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा बीजेपी के पर्यावरण संरक्षण प्रभारी नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करते हैं और देश में आने वाला एक-तिहाई इंटरनेशनल पदक हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं। यहां का भिवानी शहर पूरे देश में मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। हमे गर्व है कि हमने हरियाणा में जन्म लिया है। उनकी जन्म भूमि भिवानी है और कर्म भूमि गुरुग्राम है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन की बात सरकार के सामने रखेंगे और खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि का अनुरोध करेंगे।

Latest Videos

बुजुर्ग खिलाड़ियों को देख प्रसन्नता

धर्मवीर ढिल्लो ने कहा कि गुरुग्राम में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या देखकर अत्यंत खुश है। सरकार से प्रोत्साहन राशि का अनुरोधिया। विजयवीर ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की आन बान और शान है। हमे गर्व है कि हरियाणा के खिलाड़ियों पर जो भारत का झंडा दूसरे देशों में फहराते है।

राज्य सरकार से प्रोत्साहन की मांग

फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र बेनीवाल ने कहा कि मास्टर्स एथलेटिक्स में खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबको प्रोत्साहित करने का प्रयास फेडरेशन की ओर से किया जा रहा है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को हरियाणा फेडरेशन के महासचिव चरणजीत सिंह, सेक्रेटरी प्रकाश चंद्र दहिया, मेजर जनरली रणजीत सिंह ने भी संबोधित किया। शिमी अहलावत ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले भी इंटरनेशनल लेवल पर बहुत मेडल जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

देश में नए आपराधिक और दूरसंचार कानून होंगे लागू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद विधेयक बनें कानून

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah