
पलवल. हरियाणा के पलवल से दुखद खबर सामने आई है, यहां शादी के कुछ देर बाद दूल्हे की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कैसे खुशी के संगीत बज रहे थे अब वहां पर मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं। सबसे बुरा हाल नई-नवेली दुल्हन का है। उसकी किस्मत तो देखो मांग भरे उसे एक दिन भी नहीं हुआ था कि उसका सुहाग उजड़ गया।
धूमधाम से शादी हुई और मिली दर्दनाक मौत
दरअसल, मृतक दूल्हे की पहचान दलबीर (22) के रूप में हुई है। जो कि पलवल के भगतजी कॉलोनी में निवास करते थे। 28 नवंबर की रात दलबीर की शादी हुई थी। उनकी बारात हरियाणा से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के गांव ऐदलपुर में गई थी। धूमधाम से शादी हुई थी। बारात लौटकर घर पहुंची और दूसरे दिन गुरुवार को नवविवाहित युवक इस्लामाबाद के पास ट्रेन की चपेट में आ गया।
दूल्हा-दुल्हन ने साथ किया डांस और छा गया मातम
बता दें कि दलबीर की यूपी के पूजा के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। दोनों बेहद खुश थे, बारात आने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने एक साथ जमकर डांस किया था। आस पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। लेकिन किसे पता था कि यह आशीर्वाद कुछ काम नहीं आएगा और दू्ल्हे की मौत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दलबीर अचानक रात करीब 9 बजे घर में किसी को बिना बताए निकले थे। लेकिन एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि दलबीर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
दल्हन ने शादी का जोड़ा भी नहीं उतारा और हो गई विधवा
जैसे ही पति की मौत की खबर पत्नी को लगी तो वह बेहोश हो गई। सब यही बात कर रहे हैं कि पूजा की किस्मत कैसी है शादी के कुछ ही घंटों बाद उसने अपने जीवन साथी को खो दिया। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी उसका शादी का जोड़ा उतरा भी नहीं था कि अब वो विधवा हो गई।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।