शादी का लाल जोड़ा भी नहीं उतरा और दुल्हन हो गई विधवा, बारात घर पहुंची-थम गईं दूल्हे की सांसे

हरियाणा के पलवल में शादी वाले दिन सात फेरे लेने के कुछ घंटे बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। खुशियों वाले घर में अब मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं। परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पलवल. हरियाणा के पलवल से दुखद खबर सामने आई है, यहां शादी के कुछ देर बाद दूल्हे की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कैसे खुशी के संगीत बज रहे थे अब वहां पर मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं। सबसे बुरा हाल नई-नवेली दुल्हन का है। उसकी किस्मत तो देखो मांग भरे उसे एक दिन भी नहीं हुआ था कि उसका सुहाग उजड़ गया।

धूमधाम से शादी हुई और मिली दर्दनाक मौत

Latest Videos

दरअसल, मृतक दूल्हे की पहचान दलबीर (22) के रूप में हुई है। जो कि पलवल के भगतजी कॉलोनी में निवास करते थे। 28 नवंबर की रात दलबीर की शादी हुई थी। उनकी बारात हरियाणा से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के गांव ऐदलपुर में गई थी। धूमधाम से शादी हुई थी। बारात लौटकर घर पहुंची और दूसरे दिन गुरुवार को नवविवाहित युवक इस्लामाबाद के पास ट्रेन की चपेट में आ गया।

दूल्हा-दुल्हन ने साथ किया डांस और छा गया मातम

बता दें कि दलबीर की यूपी के पूजा के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। दोनों बेहद खुश थे, बारात आने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने एक साथ जमकर डांस किया था। आस पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। ​लेकिन किसे पता था कि यह आशीर्वाद कुछ काम नहीं आएगा और दू्ल्हे की मौत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दलबीर अचानक रात करीब 9 बजे घर में किसी को बिना बताए निकले थे। लेकिन एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि दलबीर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

दल्हन ने शादी का जोड़ा भी नहीं उतारा और हो गई विधवा

जैसे ही पति की मौत की खबर पत्नी को लगी तो वह बेहोश हो गई। सब यही बात कर रहे हैं कि पूजा की किस्मत कैसी है शादी के कुछ ही घंटों बाद उसने अपने जीवन साथी को खो दिया। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी उसका शादी का जोड़ा उतरा भी नहीं था कि अब वो विधवा हो गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार