जहरीली शराब का कहर: अंबाला में 7 लोगों की गई जान, प्रदेश में अब तक 16 मौतें

Published : Nov 11, 2023, 04:47 PM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 05:13 PM IST
wine

सार

हरियाणा में जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है। अंबाला में दो दिन सात लोगों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। 

अंबाला। हरियाणा में जहरीली शराब लोगों की जान ले रही है। यमुनानगर के बाद अब अंबाला जिले में शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार दोपहर तक दो दिन में 2 गांव के करीब 7 लोगों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद से इन लोगों की हाल बिगड़ी और जान चली गई। परिजनों ने कई का तो अंतिम संस्कार भी कर दिया है जबकि कुछ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार करने के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।  प्रदेश में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 15 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया है। मामले में करीब 10 लोगों पर पुलिस को संदेह है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है 

200 पेटी नकली शराब जब्त 
पुलिस के मुताबिक अंबाला में 200 पेटी जहरीली शराब तैयार की गई थी। यहां नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री भी छापेमारी में सीज की गई है। नकली शराब को यमुनानगर में सप्लाई भी किया गया था। पुलिस ने बताया की मौके पर से 15 खाली पीपे और और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पढ़ें ये बिहार है भैया: शराब दिखी तो लोगों ने मचा दी लूट, जान जोखिम में डालकर बोतलें लेकर भागे

खट्टर सरकार को विपक्ष ने घेरा
जहरीली शराब से मौतों के मामले में अब राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। विपक्ष ने प्रदेश में फलफूल रहे शराब के अवैध कारोबार के लिए प्रदेश की खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सरकार ने इस मामले में पुलिस सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर
गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, जानें कब-कब खुली हवा में सांस ले चुका है स्वयंभू बाबा!