जहरीली शराब का कहर: अंबाला में 7 लोगों की गई जान, प्रदेश में अब तक 16 मौतें

हरियाणा में जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है। अंबाला में दो दिन सात लोगों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। 

अंबाला। हरियाणा में जहरीली शराब लोगों की जान ले रही है। यमुनानगर के बाद अब अंबाला जिले में शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार दोपहर तक दो दिन में 2 गांव के करीब 7 लोगों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद से इन लोगों की हाल बिगड़ी और जान चली गई। परिजनों ने कई का तो अंतिम संस्कार भी कर दिया है जबकि कुछ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार करने के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।  प्रदेश में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 15 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया है। मामले में करीब 10 लोगों पर पुलिस को संदेह है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है 

Latest Videos

200 पेटी नकली शराब जब्त 
पुलिस के मुताबिक अंबाला में 200 पेटी जहरीली शराब तैयार की गई थी। यहां नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री भी छापेमारी में सीज की गई है। नकली शराब को यमुनानगर में सप्लाई भी किया गया था। पुलिस ने बताया की मौके पर से 15 खाली पीपे और और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पढ़ें ये बिहार है भैया: शराब दिखी तो लोगों ने मचा दी लूट, जान जोखिम में डालकर बोतलें लेकर भागे

खट्टर सरकार को विपक्ष ने घेरा
जहरीली शराब से मौतों के मामले में अब राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। विपक्ष ने प्रदेश में फलफूल रहे शराब के अवैध कारोबार के लिए प्रदेश की खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सरकार ने इस मामले में पुलिस सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun