दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे हादसा: जली हुई बस की आखिरी सीट पर फंसा मिला बच्चे का शव

Published : Nov 11, 2023, 01:37 PM IST
accident01.

सार

दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर दो दिन बाद शनिवार को जली हुई बस की जांच के दौरान एक और बच्चे का शव मिला है। शव बस की अंतिम सीट और बूट के बीच फंसा था।

गुड़गांव। दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस वे हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। बुधवार की रात बस में लगी भीषण आग के इस हादसे में दो दिन बाद शनिवार को एक और शव मिला है। जली हुई बस की आखिरी सीट और बूट के बीच में पुलिस को एक बच्चे का जला हुआ शव मिला है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे में घायल यात्रियों में से एक दिनेश कुमार की पत्नी माया की मौत के बाद उन्होंने यह भी बताया की उनकी पांच साल की बेटी दीपाली का भी कुछ पता नहीं चला है। इसके बाद पुलिस ने दोबारा बस की तलाशी ली। पुलिस ने बस का वीडियो फुटेज भी स्कैन किया तो पता चला कि बस को छोड़कर कोई नहीं गया था।

जांच टीम को मिले कंकाल के अवशेष
पुलिस ने बताया कि जली हुई बस की जांच कर रही टीम को पिछली सीट पर संकरी जगह पर कंकाल के अवशेष जैसे पड़े मिले हैं। हालांकि अभी उसकी पहचना नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस को आशंका है कि वह लापती बच्ची के हो सकते हैं। फिलहाल फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। 

पढ़ें गूगल ऑफिस के सामने आग का गोला बनी स्लीपर बस, झुलसने से दो की मौत-तीन की हालत गंभीर

ठीक से जांच होती तो पहले ही मिलता कंकाल
दो दिन पहले हुए हादसे में बच्चे के कंकाल मिलने से पता चलता है कि टीम ने ठीक से बस को सर्च नहीं किया था। अगर ऐसा होता तो बस के पिछली सीट पर बच्चे के बार में पहले ही पता चल जाता। वहीं एक अन्य 7 वर्षीय बच्ची अनन्या की भी मौत हो गई है। वह पिता के साथ ही सफदरगंज अस्पताल में एडमिट थी। ऐसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हादसे में हमीरपुर निवासी माया (28) और महोबा की गायत्री (26) की मौके पर ही मौत हो गई थी।   

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर