पिता ने बेटे को कुचलकर फरार होने वाली कार को आखिर खोज निकाला, 8 साल बाद फिर केस रीओपेन

Published : Nov 09, 2023, 02:29 PM ISTUpdated : Nov 09, 2023, 02:57 PM IST
accident 7

सार

गुड़गांव में एक व्यक्ति ने गुड़गांव में वर्ष 2015 में अपने बेटे को कुचलकर फरार हो जाने वाला का पता लगा ही लिया। अब 8 साल बाद फिर से इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव में हिट एंड रन मामले में आखिरकार एक पिता ने बेटे को बेरहमी से रौंदकर फरार होने वाली कार का पता लगा ही लिया। 8 साल पहले उसके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और आरोपी कार चालक फरार हो गया था। पुलिस भी तब से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन एक पिता अपने बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए खुद भी उस कार की तलाश में जुटा था और आखिरकार उसने इसमें सफलता पा ली। 

8 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट
वर्ष 2015 में गुड़गांव के सेक्टर 57 के पास रेलवे विहार के पास हरियाणा निवासी जितेंद्र चौधरी के  बेटे का एक्सीडेंट हुआ था। पिता ने दुर्घटना स्थल पर कार के टूटे हुए कुछ टुकड़े जुटाने के बाद आसपास के सर्विस सेंटर और मैकेनिक से संपर्क किया तो पता चला ये मारुति सुजुकी कार का पार्ट है। इस मारुति कंपनी से संपर्क किया तो वहां से भी इस कार की पुष्टि हो गई। अब कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए फिर से केस रीओपेन कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

साइड मिरर और कार के पीछे का हिस्से से पता लगाया
जितेंद्र चौधरी ने दुर्घटनास्थल से मिली एक कार के साइड मिरर और पीछे के हिस्से की फोटो ले ली थी। इसके बाद उन्होंने हादसे वाली जगह के आसपास के कार सर्विस सेंटर और मैकेनिक को वह साइड मिरर और कार के पीछे का हिस्सा दिखाया तो पता चला कि वह मारुति कार का पार्ट है। फिर मारुति कंपनी को इमेल कर कई जानकारी जुटाई। 

कोर्ट के समक्ष रखे सारे तथ्य
जितेंद्र ने कोर्ट के समक्ष सारे तथ्य रखे तो पुलिस की ढीले रवैया पर उसे जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता से जांच करने के साथ कार का पता लगाकर आरोपी को जल्द पेश करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब 8 साल बाद फिर से केस रीओपेन होने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा