हरियाणा के नाइट-क्लब में चलीं तलवारें: बाउंसरों को घसीट-घसीटकर मारा...चीखते हुए भागी लड़कियां

Published : Nov 07, 2023, 02:56 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 03:33 PM IST
haryana news

सार

चंडीगढ़ के पंचकूला में मंगलवार देर रात नाइट क्लब में बाउंसरों और पार्टी करने वाले लड़के और लड़कियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इतना ही नहीं दोनों के बीच लाठी-डंडे और तलवारें चलीं।     

पंचकूला, चंडीगढ़ के पास पंचकूला में नाइट क्लब में पार्टी के दौरान लाठी-डंडे और तलवारें चलीं, पार्टी करने वाले लोगों ने क्लाब के बाउंसरों को गिरा-गिराकर मारा। इतना ही नहीं कार के बोनट पर लिटाकर करीब 100 मीटर गाड़ी चलाते हुए ले गए। इस घटना से इलाके में हंगमा मच गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक और युवतियां भागते हुए नजर आए।

इस बात को लेकर क्लब के मालिक और लड़को में हुई बहस

दरअसल, मंगलवार रात पंचकूला के सेक्टर-20 के पॉश इलाके के एक नाइट क्लब में पार्टी शुरू हुई थी। जिसमें सभी यंग लड़के और लड़कियां पार्टी करने आए थे। लेकिन सुबह करीब 4 बजे बिल को लेकर लड़कों की क्लब के मालक के साथ युवकों की बहस हो गई। इसी दौरान बीच बचाव करने आए बाउंसरों और युवकों के बीच मारपीट होने लगी। लड़कों ने हॉस्टल से अपने दोस्तों को फोन कर क्लब में बुला लिया। इसके बाद जो हुआ वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

दो कारों में लाठी-डंडे लेकर आए आधा दर्जन लोग

क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने आए युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर लड़के मौके पर पहुंचे। इसके बदा डंडों और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के बाकी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। आरोपी एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो लड़के और लड़कियां भागने लगे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कार जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच