सब्जी बेचने वाला साइबर ठग: 6 महीने में बना करोड़पति, SHOCKING है इसकी कहानी

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने 6 महीने में ही करोड़ों की संपत्ति बना ली।

 

Cyber Scammer Gurgaon. गुरूग्राम में सब्जी बेचने वाले एक साइबर फ्रॉड को पकड़ा गया है। इसकी स्टोरी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इसने सिर्फ 6 महीने में ही लोगों को 21 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने 27 साल के रिषभ शर्मा नाम के अपराधी को पकड़ा है जो कि दिल्ली से सटे गुरूग्राम में सब्जी बेचने का काम करता है लेकिन यह इतना शातिर निकला कि पुलिस के भी होश उड़ गए।

सब्जी विक्रेता ने कैसे की साइबर ठगी

Latest Videos

पुलिस के अनुसार आरोपी रिषभ शर्मा ने वर्क फ्रॉम होम स्कैम के माध्यम से 21 करोड़ की ठगी की है और इसने अपना नेटवर्क 10 राज्यों तक फैला रखा है। इस पर फ्रॉड के 37 मामले दर्ज हैं और इसने अपने साथ 855 लोगों को जोड़ रखा था। आरोप है कि यह फ्रॉडिया इंटरनेशनल कारटेल के लिए काम करता था और चीन, सिंगापुर, हांगकांग से हवाला के जरिए क्रिप्टो करेंसी में पैसे का लेनदेन करता था। पुलिस की मानें तो आरोपी ने यह काम सिर्फ 6 महीने पहले ही शुरू किया और देखते ही देखते करोड़पति बन गया। इसने अपनी गैंग बना ली थी और उसी के माध्यम से यह ठगी का जाल बिछाता था।

ठगी के 37 मामलों में है आरोपी

गुरूग्राम पुलिस की मानें तो कोरोना महामारी के दौरान इसने सब्जी बेचने का धंधा बंद कर दिया है और साइबर फ्रॉड के धंधे में उतर गया। गुरूग्राम के सेक्टर 9 में रहने वाले इस आरोपी पर 37 मामले दर्ज हैं। इसके नेटवर्क 10 राज्यों में फैला है। रिपोर्ट्स की मानें को उत्तराखंड पुलिस ने इसे 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस बैंक अकाउंट को ट्रैक करके हुई, जिसमें इसने अपने टारगेट्स को पैसा ट्रांसफर करने के लिए दिया था। यह आरोप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें धोखे में रखकर पैसे वसूल करता था।

कैसे करता था साइबर ठगी

पुलिस के अनुसार इसके एक दोस्त ने इसे लोगों के फोन नंबर्स का डाटा बेस दिया था, जिससे यह रैंडम कॉल करके लोगों को जाल में फंसाता था। यह नौकरी, वर्क फ्रॉम होम और दूसरे बिजनेस का लालच देता था। हाल ही में इसने देहरादून के एक बिजनेसमैन से 20 लाख की ठगी की थी, जिसके बाद पुलिस पीछे पड़ी और गिरफ्तारी हो सकी।

यह भी पढ़ें

Big News: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने रेव पार्टी के लिए बेचा सांप का जहर, ऐसे खुला पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News