सार
बिहार के गया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देख लोग हैरान हैं। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है, लेकिन जब एक कार में बोतलें दिखीं तो लोग उस पर भिखारियों की तरह टूट पड़े। शराब के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी।
गया. कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन किसी को मिल जाए तो लोग इस पर अमृत समझकर टूट पड़ते हैं। ऐसा कुछ नजारा बिहार के गया जिले में देखने को मिला है। जहां शराब से भरी एक कार की किसी वाहन से टक्कर हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई, जैसे ही लोगों को पता चला की कार में शराब भरी हुई तो लोग शराब लूटने लगे और अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दारू के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी।
शराब की भनक लगते ही हाईवे पर लगा मेला
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना मंगलवार 31 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है, जब बिहार के गया जिले के डोभी के पास शराब से भरी एक कार का एक्सीडेंट हो गया। शराब होने की भनक लगते ही लोग जुटने लगे और फिर शराब की लूट शुरू हो गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोई हाथ में बोतल लेकर भागता दिखा तो किसी ने अपनी शर्ट उतार कर उसमें बोतलें बांध लीं। लोगों ने जरा सी शराब के लिए अपनी जान तक रिस्क में डाल दी।
शराब वाली कार पर है यूपी का रजिस्ट्रेशन
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि शराब से लदी कार यूपी की बताई जा रही है, क्योंकि उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है। कार नेशनल हाईवे 2 से चतरा मोड़ डोभी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद तो वहां लोगों का मेला लग गया। भीड़ को देख कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
बिहार में सिर्फ कहने को है शराबबंदी
बता दें कि बिहार में यह कोई पहला मामला नहीं है जब शराब को देखकर लोगों ने ऐसी लूट मचा दी हो। इससे कुछ दिन पहले ही सिवान में ऐसा ही एक मामला देखा गया था। जहां जिला के महराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया में कार से शराब लूटने की होड़ मची थी। ग्रामीणों ने कार से शराब की लूट कर डाली थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।