शादी के 17 दिन बाद दुल्हन ने उठाया रहस्य से 'घूंघट', बता डाला इतना खतरनाक सच कि रो पड़ा बेचारा पति

Published : Mar 31, 2023, 02:29 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 02:49 PM IST
 bride ran away

सार

पति को साफ-साफ बोलकर कि तू मुझे पसंद नहीं है, दुल्हन शादी के 17वें दिन ही सारा कीमती सामान समेटकर भाग निकली। यह हैरान करने वाला मामला हरियाणा के अंबाला का है। शातिर दुल्हन पति के पर्स में रखी नकदी तक ले गई।

अंबाला. पति को अपनी जिंदगी का खतरनाक सच बताकर दुल्हन शादी के 17वें दिन सारा कीमती सामान समेटकर भाग निकली। यह हैरान करने वाला मामला हरियाणा के अंबाला का है। शातिर दुल्हन पति के पर्स में रखी नकदी तक ले गई। भागने से पहले दुल्हन ने पति को यह बोलकर कि 'तू मुझे तू पसंद नहीं है' साफ-साफ हिंट भी दी थी। कहा था- मैं तीन महीने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहकर आई हूं।

पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि कहा जा रहा है कि घरवालों के दबाव में आकर दुल्हन ने यह शादी की थी। वो शादी से पहले किसी और को प्यार करती थी। दुल्हन के भागने से पति और उसके परिजन शॉक्ड हैं।

पुलिस के मुताबिक, अंबाला के गांव सिंघावला निवासी परविंदर सिंह की शादी 13 मार्च को पंजाब के पटियाला के गांव कुताखेड़ी की लड़की के साथ सिख रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के पति को कभी लगा ही नहीं कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन 30 मार्च की सुबह करीब 5.30 बजे अचानक पत्नी उठी और पति से कहने लगी कि वो उसे पसंद नहीं है। उसके साथ रहना नहीं चाहती है। दुल्हन ने साफ-साफ बोल दिया कि उसने यह शादी अपने माता-पिता के दबाव में आकर की है। यह सच सुनकर बेचारा पति रोने लगा।

परविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने कहा था कि वह शादी से पहले 3 महीने अपने बॉयफ्रेंड के साथ यूपी में रहकर आई है। तब वहां से उसका भाई घर लेकर गया था। पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी बता चुकी थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन घरवालों ने जबर्दस्ती यह शादी करा दी। पीड़ित ने बताया कि घटनावाले दिन सुबह करीब 10 बजे वह अपने काम के सिलसिले में घर से निकल गया था। लेकिन जब घर लौटा, तो देखा कि दोपहर करीब 2 बजे उसकी पत्नी घर से सामान लेकर गायब हो चुकी है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी मां रसोई में खाना बना रही थी। उसकी भाभी अपनी मासी के घर गई थी। सास को लगा कि बहू अंदर कमरे में आराम कर रही है। लेकिन जब पीड़ित घर पहुंचा और मां से अपनी पत्नी के बारे में पूछा। जब वो कमरे के अंदर गया, तो देखा कि पत्नी गायब थी। उसने बेड पर तकिए के ऊपर कंबल को ऐसे रखा हुआ था, मानों कोई सो रहा हो। पीड़ित ने तत्काल अपनी ससुराल में कॉल किया। मालूम चला कि वो वहां भी नहीं गई है। सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

MP पुलिस का खेला: 7 साल की इन्वेस्टिगेशन में कोई और नहीं मिला, तो इसके मर्डर में पिता-भाई को हत्यारा बना दिया, अब ये जिंदा निकली

भिलाई में गर्लफ्रेंड का मर्डर: जब वो किसी और की हुई, तो प्रेमी रामनवमी जुलूस में चाकू लेकर पहुंचा, गर्दन पकड़ी और पेट फाड़ दिया

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच