Haryana Nuh Bus Fire: बाइक सवार की समझदारी से टला बड़ा हादसा, वरना सभी यात्री जलकर हो जाते स्वाहा, देखें खतरनाक वीडियो

हरियाणा के नूंह में शुक्रवार (17 मई) को एक पर्यटक बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है।

Nuh Bus Fire: हरियाणा के नूंह में शुक्रवार (17 मई) को एक पर्यटक बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है। टूरिस्ट बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस में सवार अधिकांश यात्री धार्मिक स्थल मथुरा से दर्शन करके लौट रहे थे। चश्मदीदों की माने तो बस पूरी तरह से आग के लपटों से घिरी हुई थी, जो किसी फ्लाईओवर जैसी दिखने वाली जगह पर खड़ी थी। 

बस पर सवार एक बुर्जुग महिला ने कहा कि आग लगने के बारे में जानने के बाद वह गाड़ी से बाहर कूद गई और खुद को बचा लिया। महिला ने बताया कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने बस में आग लगी देखी और ड्राइवर को सचेत करने के लिए वाहन को ओवरटेक किया। इस तरह से बाइक सवार ने समझदारी दिखाते हुए एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया, वरना सारे यात्री जलकर स्वाहा हो जाते।

Latest Videos

 

 

हालांकि, बस में लगी आग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, दुर्भाग्य से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया, जिसके वजह से घटनास्थल पर गाड़ियों के पहुंचने से पहले बस जल खाक हो गई थी। वहीं खबरों की मानें तो बस में सवार सारे लोग रिश्तेदार ही थे, जो 7-8 दिन के धार्मिक यात्रा करके वापस लौट रहे थे। वे सभी पंजाब-होशियारपुर के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के संकट के बीच जेजेपी के साथ हुआ खेला? दुष्यंत चौटाला के चार विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर से की गुप्त मीटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी