Haryana Nuh Bus Fire: बाइक सवार की समझदारी से टला बड़ा हादसा, वरना सभी यात्री जलकर हो जाते स्वाहा, देखें खतरनाक वीडियो

Published : May 18, 2024, 08:47 AM IST
Haryana Nuh Bus Fire

सार

हरियाणा के नूंह में शुक्रवार (17 मई) को एक पर्यटक बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है।

Nuh Bus Fire: हरियाणा के नूंह में शुक्रवार (17 मई) को एक पर्यटक बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है। टूरिस्ट बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस में सवार अधिकांश यात्री धार्मिक स्थल मथुरा से दर्शन करके लौट रहे थे। चश्मदीदों की माने तो बस पूरी तरह से आग के लपटों से घिरी हुई थी, जो किसी फ्लाईओवर जैसी दिखने वाली जगह पर खड़ी थी। 

बस पर सवार एक बुर्जुग महिला ने कहा कि आग लगने के बारे में जानने के बाद वह गाड़ी से बाहर कूद गई और खुद को बचा लिया। महिला ने बताया कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने बस में आग लगी देखी और ड्राइवर को सचेत करने के लिए वाहन को ओवरटेक किया। इस तरह से बाइक सवार ने समझदारी दिखाते हुए एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया, वरना सारे यात्री जलकर स्वाहा हो जाते।

 

 

हालांकि, बस में लगी आग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, दुर्भाग्य से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया, जिसके वजह से घटनास्थल पर गाड़ियों के पहुंचने से पहले बस जल खाक हो गई थी। वहीं खबरों की मानें तो बस में सवार सारे लोग रिश्तेदार ही थे, जो 7-8 दिन के धार्मिक यात्रा करके वापस लौट रहे थे। वे सभी पंजाब-होशियारपुर के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के संकट के बीच जेजेपी के साथ हुआ खेला? दुष्यंत चौटाला के चार विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर से की गुप्त मीटिंग

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच