
एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में उनके पिता का बयान सामने आया। वहीं इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाशों को देखा जा सकता है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह करीब साढ़े 5 बजे गुरुग्राम स्थित उनके घर पर तीन नकाबपोश बदमाशो ने एक फायरिंग कर दी। एल्विश के पिता ने जानकारी दी कि घटना के समय उनका बेटा घर पर नहीं था। सुबह अचानक उन्हें आवाज आई तो उन्होंने बाहर आकर देखा। इसके बाद वह घर के अंदर गए और सीसीटीवी चेक किया। एल्विश के पिता का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा हो ऐसा वह चाहते हैं। आरोपियों के खिलाफ ठोस एक्शन की मांग भी उनके द्वारा की गई है।