गठबंधन सरकार पेश करने जा रही चौथा बजट, विधायकों से दस दिन में मांगे सुझाव

राज्य में बजट सत्र 20 फरवरी से शुरु हो रहा है। यह मनोहर लाल सरकार का चौथा बजट होगा। आगामी 23 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। उसकी तैयारियां चल रही हैं। इस सिलसिले में सभी विभागों से शुक्रवार को पिछले बजट का हिसाब तलब किया गया है।

चंडीगढ़। राज्य में बजट सत्र 20 फरवरी से शुरु हो रहा है। यह मनोहर लाल सरकार का चौथा बजट होगा। आगामी 23 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। उसकी तैयारियां चल रही हैं। इस सिलसिले में सभी विभागों से शुक्रवार को पिछले बजट का हिसाब तलब किया गया है। खुद सीएम ने सभी विधायकों से बजट के संबंध में दस दिन में सुझाव मांगे हैं।

बजट का आकार बढने की उम्मीद

Latest Videos

पिछले वर्ष राज्य विधानसभा में एक लाख 77 हजार 255.99 करोड़ का बजट पेश हुआ था। वर्ष 2020-21 में बजट का आकार 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये था। इस बार राज्य के बजट का आकार बढने की उम्मीद है। वार्षिक बजट एक लाख 90 हजार करोड़ तक पेश किया जा सकता है।

सभी विभागों से मांगा गया खर्च का ब्यौरा

राज्य के चीफ सेक्रेटरी ने सभी महकमों से पिछले बार पेश किए गए बजट के खर्च का ब्यौरा मांगा है। जिन विभागों में अभी तक बजट की धनराशि शेष बची है। उन महकमों से भी इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गयी है।

एसीएस की बुलाई गयी बैठक

वैसे आम तौर पर राज्य में बजट मार्च महीने के पहले हफ्ते में पेश किया जाता है, पर इस साल बजट फरवरी के तीसरे सप्ताह में पेश किया जा रहा है। दो चरणों में चलने वाले बजट सत्र की तैयारियां चल रही हैं। सीएम खुद विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी जरुरतें सुन रहे हैं और बजट के लिए सुझाव भी मांग रहे हैं। अगले सप्ताह सभी विभागों के एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) की बैठक भी बुलायी गयी है। बताया जा रहा है कि बैठक में बजट का खाका खींचा जा सकता है। जिसमें सभी विभागों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा और उसी आधार पर वित्त विभाग बजट को अंतिम रुप देगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts